National

Delhi Schools में शुरू होगा अल्पाहार अवकाश, दिल्ली सरकार ने लिया अहम फैसला

Delhi Schools में शुरू होगा अल्पाहार अवकाश, दिल्ली सरकार ने लिया अहम फैसला

Delhi Schools में शुरू होगा अल्पाहार अवकाश, दिल्ली सरकार ने लिया अहम फैसला

दिल्ली में अब सरकारी स्कूल के छात्रों को कुपोषण से बचाने के लिए खास उपाय करने में जुट गई है। दिल्ली सरकार छात्रों की सेहत को ध्यान में रखते हुए अल्पाहार अवकाश देना शुरू करेगी। इस अल्पाहार सुविधा के साथ ही सरकार माता-पिता के लिए परामर्श सेशन आयोजित करेगी।

इस संबंध में दिल्ली के शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों को एक पत्र लिखकर सूचित किया है कि छात्रों को रोज 10 मिनट का अल्पाहार अवकाश दिया जाएगा। ये अल्पाहार अवकाश भोजन अवकाश से 2.30 घंटा पहले दिया जाएगा।

विद्यालयों से अल्पाहार के लिए साप्ताहिक चार्ट तैयार करने को कहा गया है और उसमें प्रति दिन मौसम के फल, अंकुरित अनाज, भूने चने, मूंगफली आदि में से कोई तीन विकल्प पेश करने को कहा गया है। विभाग ने विद्यालयों को गृह विज्ञान के अध्यापकों के परामर्श से कक्षा वार परामर्श सत्र आयोजित करने तथा स्वास्थ्यवर्धक आहार और अध्ययन एवं शारीरिक गतिविधियों, शारीरिक विकास के बीच संबंध पर विस्तार से बताने को कहा गया है।

छात्रों को मिलेगा भोजन
दिल्ली सरकार द्वारा शुरू की गई इस अल्पाहार सुविधा के जरिए छात्रों को स्कूल से ही भोजन दिया जाएगा। इस अल्पाहार को शुरू करने का मुख्य कारण है कि छात्रों में पोषण संबंधित अंतर को कम किया जाए। बच्चों में मौजूद कुपोषण को दूर करने के लिए सरकार का ये कदम अहम साबित हो सकता है। निदेशालय के निर्देशों के मुताबिक हर कक्षा में ये भी जानकारी उपलब्ध होनी चाहिए कि अल्पाहार के दौरान छात्रों को क्या खाना चाहिए और क्या नहीं। 

Breakfast break will start in delhi schools government took an important decision

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero