Hollywood

हॉलीवुड स्टार एंजेला लैंसबरी ने नींद में ली अंतिम सांस, जिप्सी-गैसलाइट जैसी फिल्मों में निभाया है दमदाकर किरदार

हॉलीवुड स्टार एंजेला लैंसबरी ने नींद में ली अंतिम सांस, जिप्सी-गैसलाइट जैसी फिल्मों में निभाया है दमदाकर किरदार

हॉलीवुड स्टार एंजेला लैंसबरी ने नींद में ली अंतिम सांस, जिप्सी-गैसलाइट जैसी फिल्मों में निभाया है दमदाकर किरदार

न्यूयॉर्क। ब्रिटिश अभिनेत्री एंजेला लैंसबरी का मंगलवार को लॉस एंजिलिस स्थित उनके घर में 96 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके बच्चों ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। बयान के मुताबिक, लैंसबरी ने अपने 97वें जन्मदिन से पांच दिन पहले दुनिया को अलविदा कह दिया। वह 16 अक्टूबर 1925 को लंदन में पैदा हुई थीं।

लैंसबरी को ‘मेम’, ‘जिप्सी’, ‘गैसलाइट’, ‘द पिक्चर ऑफ द डोरियन ग्रे’ और ‘द मंचूरियन कैंडिडेट’ जैसी फिल्मों और धारावाहिक ‘मर्डर, शी रोट’ में निभाए दमदार किरदारों के लिए जाना जाता था। ‘ब्रॉडवे’ शृंखला की फिल्मों में शानदार अभिनय के लिए वह पांच टोनी पुरस्कार जीतने में सफल रही थीं।

मिला था लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार

उन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से भी नवाजा गया था। लैंसबरी को उनके करियर की शुरुआती तीन फिल्मों में से दो - ‘गैसलाइट’ (1945) और ‘द पिक्चर ऑफ डोरियन ग्रे’ (1946) के लिए सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेत्री श्रेणी में ऑस्कर अवॉर्ड की खातिर नामांकित किया गया था। 1962 में प्रदर्शित ‘द मंचूरियन कैंडिडेट’ के लिए उन्हें तीसरी बार ऑस्कर पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था।

British actress angela lansbury dies at 96

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero