International

ब्रिटिश नेताओं ने ट्रस का फोन हैक किए जाने के दावों की जांच की मांग की

ब्रिटिश नेताओं ने ट्रस का फोन हैक किए जाने के दावों की जांच की मांग की

ब्रिटिश नेताओं ने ट्रस का फोन हैक किए जाने के दावों की जांच की मांग की

ब्रिटिश सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री लिज ट्रस का फोन हैक किए जाने की खबर आने के बाद रविवार को इस बात पर जोर दिया कि उसके पास सरकारी अधिकारियों के लिए मजबूत साइबर सुरक्षा है। विपक्षी दलों ने इस मामले और अखबार को सूचना लीक करने की स्वतंत्र जांच की मांग की है। ‘द मेल’ ने रविवार को एक खबर में कहा कि ट्रस के वित्त मंत्री रहते हुए उनका फोन हैक किया गया था और इस बात का पता उस वक्त चला, जब वह कंजर्वेटिव पार्टी की नेता और प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में शामिल थीं।

अखबार ने दावा किया कि तत्कालीन प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और सिविल सेवा के प्रमुख ने सुरक्षा में इस बड़ी चूक को गोपनीय रखा था। अखबार ने अज्ञात सूत्रों के हवाले से कहा कि रूसी जासूसों पर इस हैकिंग का संदेह है। उसने कहा कि हैकरों ने विदेशी अधिकारियों के साथ यूक्रेन युद्ध के साथ ही ट्रस और एक राजनीतिक सहयोगी क्वासी क्वार्तेंग के बीच निजी बातचीत समेत संवेदनशील सूचनाएं हासिल कर ली थी। ब्रिटेन सरकार के प्रवक्ता ने सुरक्षा व्यवस्था पर टिप्पणी करने से इनकार किया लेकिन कहा कि उनकी ‘‘साइबर खबरों के खिलाफ सुरक्षा की मजबूत व्यवस्था है।

British leaders demand probe into claims of trusss phone being hacked

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero