ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने महाराजा चार्ल्स तृतीय की ताजपोशी के उपलक्ष्य में 2023 के लिए अतिरिक्त आधिकारिक अवकाश की रविवार को घोषणा की। अपनी मां महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद सितंबर में ब्रिटिश राजगद्दी संभालने वाले 73 वर्षीय चार्ल्स को छह मई, 2023 को लंदन के वेस्टमिंस्टर एबे में एक पारंपरिक समारोह में आधिकारिक रूप से ताज पहनाया जाना है।
इस ऐतिहासिक मौके के मद्देनजर प्रधानमंत्री निवास सह कार्यालय ‘डाउनिंग स्ट्रीट’ ने घोषणा की कि सोमवार आठ मई, 2023 को एक आधिकारिक अवकाश होगा, जिसे ब्रिटेन में ‘बैंक अवकाश’ के रूप में जाना जाता है। सुनक ने कहा, ‘‘नए महाराजा की ताजपोशी हमारे देश के लिए एक अनूठा क्षण है। इस ऐतिहासिक अवसर के उपलक्ष्य में मुझे अगले साल समूचे ब्रिटेन के लिए एक अतिरिक्त अवकाश की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।’’
वर्ष 1953 में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की ताजपोशी के लिए अवकाश के अनुरूप, महाराजा चार्ल्स की ताजपोशी को देशभर के परिवारों और समुदायों के लिए एक साथ जश्न मनाने के अवसर के रूप में देखा जा रहा है। कैबिनेट कार्यालय मंत्री एवं ‘डची ऑफ लैंकेस्टर’ के चांसलर ओलिवर डाउनडेन ने कहा, ताजपोशी पवित्रता और परंपरा को जोड़ती है, साथ ही यह उत्सव भी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह अवकाश एक बार फिर ब्रिटेन में लोगों को परिवारों और समुदायों के रूप में एक साथ आने का अवसर देगा, ताकि हम अपने देश के लंबे इतिहास में इस महत्वपूर्ण दिन को चिह्नित कर सकें।’’
कैंटरबरी के आर्कबिशप द्वारा आयोजित किए जाने वाले ताजपोशी समारोह में चार्ल्स तृतीय को आधिकारिक तौर पर उनके मुकुट और शाही सामग्री से नवाजा जाएगा। शाही परिवार के निवास स्थल ‘बकिंघम पैलेस’ ने पूर्व में घोषणा की थी कि महाराजा को उनकी पत्नी महारानी कंसोर्ट कैमिला के साथ ताज पहनाया जाएगा।
British pm rishi sunak announces holiday for the coronation of maharaja charles iii
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero