राजकुमार हैरी के एक साक्षात्कार में साझा किए गए संस्मरण के बाद ब्रिटेन के शाही परिवार को अधिक आलोचनाओं का सामना करना पड़ सकता है। राजकुमार हैरी द्वारा ब्रिटिश चैनल ‘आईटीवी’ को दिए गए साक्षात्कार का प्रसारण रविवार शाम को किया जाएगा। हालांकि, साक्षात्कार के सामने आए कुछ हिस्सों ने पहले ही दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है। साक्षात्कार के प्रसारण से पहले जारी कुछ हिस्सों में राजकुमार हैरी ने आईटीवी के पत्रकार टॉम ब्रैडबी से कहा कि वह 1997 में केवल एक बार तब रोये थे, जब उनकी मां राजकुमारी डायना का अंतिम संस्कार किया गया था।
हैरी ने कहा कि जब उन्होंने और उनके भाई राजकुमार विलियम ने मां डायना के लंदन स्थित घर ‘केंसिंग्टन पैलेस’ के बाहर शोक जताने जुटी भीड़ का अभिवादन किया तो उन्हें अपनी भावनाओं को सार्वजनिक तौर पर जाहिर नहीं करने को लेकर ग्लानि महसूस हुई। अपनी पुस्तक ‘‘स्पेयर’’ में राजकुमार हैरी ने अपने परिवार के उस कठोर लोकाचार को दोष देते हुए कहा कि उन्होंने ‘‘बहुत अच्छी तरह से सीखा था... परिवार का कहना है कि रोना कोई विकल्प नहीं है।’’ हैरी ने अपनी मां के निधन के बाद सार्वजनिक तौर पर भावनाएं जाहिर नहीं करने की याद साझा करते हुए कहा, ‘‘वहां (डायना के अंतिम संस्कार के समय) हम लोगों से हाथ मिला रहे थे, मुस्कुरा रहे थे।
British royal family may have to face criticism from prince harrys interview
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero