National

बीएसएफ ने भारत-पाकिस्तान सीमा के पास एक ड्रोन को मार गिराया, नशीले पदार्थ के तस्करी को किया नाकाम

बीएसएफ ने भारत-पाकिस्तान सीमा के पास एक ड्रोन को मार गिराया, नशीले पदार्थ के तस्करी को किया नाकाम

बीएसएफ ने भारत-पाकिस्तान सीमा के पास एक ड्रोन को मार गिराया, नशीले पदार्थ के तस्करी को किया नाकाम

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पाकिस्तान से पंजाब के अमृतसर जिले में आए एक ड्रोन को मार गिराया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने सोमवार रात को अमृतसर शहर से करीब 40 किलोमीटर उत्तर में चाहरपुर गांव के पास भारतीय क्षेत्र में ड्रोन को घुसते देखा, जिसके बाद उन्होंने उस पर गोलियां चलाईं। उन्होंने बताया कि तलाश अभियान के दौरान बीएसएफ को छह रोटार वाला मानवरहित हवाई वाहन ‘हेक्साकॉप्टर’ आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त स्थिति में मिला।

इसे भी पढ़ें: सपा का साथ छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे लोगों पर तंज आजम खां का तंज, कहा उपचुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद ‘अब्दुल’ वहां पोछा लगाएगा

उन्होंने बताया कि उसके नीचे सफेद रंग की एक पॉलिथीन में संदिग्ध सामग्री भी मिली है। अधिकारी ने कहा कि ड्रोन में नशीले पदार्थ रखे होने का संदेह है और उसमें मिले सामान की जांच की जा रही है। बल के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘बीएसएफ के सतर्क बल एक ड्रोन को पकड़ने और तस्करी की कोशिश को नाकाम करने में एक बार फिर सफल रहे।’’ इससे पहले बीएसएफ के बलों ने अमृतसर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया था।

Bsf shoots down a drone near india pakistan border foils drug smuggling

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero