बीएसएनएल का यह प्लान है धांसू, 30 दिन की वैलिडिटी के साथ और भी बहुत कुछ
भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल एक सरकारी कंपनी के तौर पर मार्केट में सालों से बनी हुई है। प्राइवेट प्लेयर्स के सामने इस प्रतिस्पर्धी दौर में बीएसएनएल अपने ग्राहकों को बेहतरीन सर्विस देने के प्रति हमेशा ही संकल्पित नजर आती है, क्योंकि प्रत्येक यूजर कम से कम कीमत में बेहतरीन प्लान चाहता है।
ऐसे में लाभ के दौड़ में फसी प्राइवेट कंपनियों की बजाए बीएसएनएल बढ़िया ऑफर लाता है। और ऐसी ही स्थिति में ₹100 से कम कीमत का ₹75 का प्लान जियो, एयरटेल और वोडाफोन, आइडिया को कड़ी टक्कर दे सकता है।
जी हां! बीएसएनएल ने ₹75 का एक प्लान पेश किया है जिसकी वैलिडिटी 30 दिनों की है, इसमें न केवल वैलिडिटी बल्कि 200 मिनट की वॉइस कॉलिंग भी दी जाती है। इसके जरिए आप लोकल और नेशनल दोनों कॉल्स को इंजॉय कर सकते हैं।
अगर डाटा की बात करें तो 2GB का प्रत्येक महीने आपको डाटा भी दिया जाता है, जो की हाई स्पीड का डाटा होता है। अगर यह समाप्त हो जाता है तो यूजर 40 केबीपीएस( 40Kbps) पर अनलिमिटेड डाटा भी दिया जाता है, तो है न यह दिलचस्प ऑफर।
हालांकि प्राइवेट कंपनियां जबरदस्त ढंग से अपना प्रचार प्रसार करती हैं और उस प्रचार-प्रसार की आड़ में सरकारी कंपनियों के बेहतरीन ऑफर्स भी धूमिल पड़ जाते हैं। ऐसी अवस्था में अगर आप प्राइवेट कंपनियों से परेशान हैं और सरकारी कंपनी बीएसएनएल की तरफ शिफ्ट करना चाहते हैं, तो आपके लिए यह एक बढ़िया ऑफर भी है।
- विंध्यवासिनी सिंह
Bsnl launched rs 75 plan