International

तुर्की से लगी सीमा पर बुल्गारियाई सीमा पुलिस के अधिकारी की गोली मारकर हत्या

तुर्की से लगी सीमा पर बुल्गारियाई सीमा पुलिस के अधिकारी की गोली मारकर हत्या

तुर्की से लगी सीमा पर बुल्गारियाई सीमा पुलिस के अधिकारी की गोली मारकर हत्या

तुर्की से लगती सीमा पर बुल्गारिया के एक पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बुल्गारिया के गृह मंत्री इवान देमेरदझीव ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह घटना सोमवार रात करीब 8.30 बजे हुई जब एक अज्ञात हमलावर ने सीमा पुलिस के एक अधिकारी और एक सैनिक पर गोलियां चलाईं। उस समय वे सीमावर्ती इलाके में गश्त पर थे। पुलिस अधिकारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि सैनिक बाल-बाल बच गया। क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों को भेजा गया लेकिन हमलावर को नहीं पकड़ा जा सका।

माना जा रहा है कि वह तुर्की के भौगोलिक क्षेत्र में था। मंत्री ने घटनास्थल पर संवाददाताओं से कहा कि उन्हें तुर्की से आश्वासन मिला है कि हमलावर को पकड़ लिया जाएगा। बुल्गारिया ने तुर्की से लगती अपनी दक्षिणी सीमा पर 350 सैनिकों और 40 सैन्य वाहनों को तैनात किया है ताकि देश के अंदर घुसने का प्रयास करने वाले प्रवासियों की बढ़ती संख्या से निपटने के लिए सीमा पुलिस को मदद दी जा सके। उल्लेखनीय है कि बुल्गारिया मध्य पूर्व और अफगानिस्तान से यूरोप जाने वाले प्रवासियों के एक प्रमुख मार्ग पर स्थित है। ज्यादातर प्रवासी बुल्गारिया के रास्ते यूरोप के अन्य देशों में प्रवेश करने का प्रयास करते हैं।

Bulgarian border police officer shot dead on border with turkey

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero