Cricket

बटलर ने कहा निराश लेकिन सही फैसला लिया

बटलर ने कहा निराश लेकिन सही फैसला लिया

बटलर ने कहा निराश लेकिन सही फैसला लिया

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 विश्व कप के महत्वपूर्ण मुकाबले के बारिश के कारण रद्द हो जाने से काफी निराश थे लेकिन उन्होंने कहा कि सही फैसला किया गया क्योंकि मैदान पर उतरने के लिये हालात ठीक नहीं थे। इंग्लैंड को लगातार दूसरी बार बारिश की मार झेलनी पड़ी। शुक्रवार को हालांकि एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी। लेकिन इंग्लैंड केा आयरलैंड से डकवर्थ लुईस पद्धति के कारण हार का सामना करना पड़ा था क्योंकि मैच के अंत में बारिश आ गयी थी।

बटलर ने कहा, ‘‘उन्हें (अंपयरों) को कुछ बड़ी चिंतायें थीं और मुझे लगता है कि वे सही भी थीं। आउटफील्ड बहुत गीली थी, 30 गज के घेरे में भी कुछ ऐसी जगह थी जो खेलने के लिये ठीक नहीं थी। हम जितना भी क्रिकेट खेलना चाहते हों, लेकिन यह सुरक्षित होना चाहिए और यह निश्चित रूप से ऐसा नहीं था। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि प्रत्येक गेंदबाज को भी चिंता होती। खिलाड़ियों की सुरक्षा वास्तव में अहम है और दोनों टीमों के गेंदबाजों के लिये मैदान खेलने के लिये फिट नहीं था। मुझे लगता है कि सही फैसला किया गया। ’’

यहां तक कि अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच एमसीजी पर दोपहर वाला मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गया। यह पूछने पर बारिश सेमीफाइनल में पहुंचने की उनकी उम्मीदों को प्रभावित कर रही है तो बटलर ने कहा, ‘‘मैं हताश नहीं हूं। मैं मौसम विशेषज्ञ भी नहीं हूं लेकिन हम सभी क्रिकेट का पूरा मैच खेलना चाहते हैं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन अब दुर्भाग्य से हमारे दो मैच मौसम से प्रभावित हुए। आप नहीं चाहते कि आपके मैचों में ऐसा हो, लेकिन आप दुनिया में कहीं भी खेलो, बारिश आयेगी तो ऐसा होगा ही।

Butler said disappointed but made the right decision

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero