इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को बेन स्टोक्स के फॉर्म में लौटने की खुशी है और उन्होंने कहा कि अपनी अपार प्रतिभा के दम पर वह टीम में अनेक भूमिकायें निभा सकता है। टूर्नामेंट में अभी तक अपनी चमक नहीं बिखेर सके स्टोक्स ने श्रीलंका के खिलाफ शनिवार को अहम मुकाबले में टीम को संकट से निकालकर चार विकेट से जीत दिलाई। इसके साथ ही इंग्लैंड ने टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
बटलर ने मैच के बाद कहा ,‘‘ वह इस तरह के हालात में खेलने के लिये ही बना है। मैं उसके लिये खुश हूं। वह क्रीज पर होता है तो हमें तसल्ली रहती है।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ वह कई तरह की भूमिकायें निभा सकता है। वह तीनों विधाओं में असरदार खिलाड़ी है। टूर्नामेंट के इस चरण से आगे उसे लगातार अच्छा खेलते देखेंगे।’’ बटलर ने सैम कुरेन की तारीफ करते हुए कहा ,‘‘ सैम के प्रदर्शन में लगातार निखार आ रहा है। वह टीम का अहम सदस्य है और कठिन पलों में अच्छा खेलना जानता है।’’
श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका का मानना है कि कई प्रमुख खिलाड़ियों के चोटिल होने से उनकी टीम का संतुलन बिगड़ा। उन्होंने कहा ,‘‘ हमने टुकड़ों में अच्छी क्रिकेट खेली लेकिन कुछ खिलाड़ियों के चोटिल होने से फर्क पड़ा वरना हम अच्छा प्रदर्शन करते।’’ उन्होंने हालांकि कहा कि टीम को कई पहलुओं में अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा। उन्होंने कहा ,‘‘ टूर्नामेंट में कैचिंग एक समस्या रही है। हमें इसमें सुधार करना होगा।
Butler says stokes can play multiple roles effective in all three genres
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero