Career

Career Tips: जानें डिस्टेंस एजुकेशन से कैसे कर सकते हैं Management कोर्स की पढ़ाई

Career Tips: जानें डिस्टेंस एजुकेशन से कैसे कर सकते हैं Management कोर्स की पढ़ाई

Career Tips: जानें डिस्टेंस एजुकेशन से कैसे कर सकते हैं Management कोर्स की पढ़ाई

अगर आप भी उन लोगों में से है जो MBA कोर्स की पढाई करना कहते हैं लेकिन बजट की कमी के कारण नहीं कर पा रहे हैं या आप नौकरी के चलते यह कोर्स नहीं कर पा रहे हैं तो आप डिस्टेंस के द्वारा MBA कोर्स (MBA Course) की पढाई कर सकते हैं। ओपन लर्निंग या डिस्टेंस लर्निंग के जरिये आप कम बजट में या नौकरी के दौरान भी पढाई कर सकते हैं। MBA कोर्स के बाद आपके पास अच्छे करियर ऑप्शन भी होते हैं।

डिस्टेंस MBA कोर्स के फायदे
यह उन लोगो के लिए बेहतर विकल्प है जो रेगुलर कॉलेज जाकर पढाई नहीं कर सकते हैं।
नौकरीपेशा लोग जो समय की कमी के चलते कॉलेज नहीं जा सकते हैं
जो लोग घर बैठे MBA डिग्री लेना चाहते हैं
जो अपने करियर को बेहतर बनाना चाहते हैं
अगर नौकरी के दौरान आपकी उम्र ज्यादा हो गयी है तो भी ओपन लर्निग से MBA आपके लिए अच्छा ऑप्शन है
 
डिस्टेंस MBA कोर्स के लिए योग्यता
डिस्टेंस से  MBA कोर्स के लिए आपको किसी भी यूनिवर्सिटी से या कॉलेज से  40-50% अंकों से  ग्रेजुएशन पास होना आवश्यक है
पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और सभी आरक्षित वर्ग के लोगों को 5-10% मार्क्स की छूट दी जाती है  
IGNOU हुए इसके अलावा बहुत सी ओपन यूनिवर्सिटी हैं जो डिस्टेंस MBA प्रोग्राम में एडमिशन देते हैं
इसके लिए स्टूडेंट को OPEN-MAT एंट्रेंस एग्जाम पास करना ज़रूरी है

ध्यान रखें इन बातों का
अपनी रूचि के अनुसार ही सब्जेक्ट चूज करें
एडमिशन से पहले संस्थान के बारें में पूरी जानकारी प्राप्त कर लें
एडमिशन से पहले पता करें आप जिस संसथान में प्रवेश लेने जा रहें हैं वह UGC से मान्यता प्राप्त है या नहीं

Career tips for mba course through distance education

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero