Business

CBIC ने कहा कि सीमा शुल्क खिलौनों के आयात की बारीकी से निगरानी कर रहा है

CBIC ने कहा कि सीमा शुल्क खिलौनों के आयात की बारीकी से निगरानी कर रहा है

CBIC ने कहा कि सीमा शुल्क खिलौनों के आयात की बारीकी से निगरानी कर रहा है

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने शनिवार को कहा कि सीमा शुल्क विभाग खिलौनों के आयात पर करीबी नजर रख रहा है और गुणवत्ता नियंत्रण तथा सुरक्षा मानदंड को दरकिनार करने के नये तौर-तरीकों से लगातार निपट रहा है। सरकार ने इस हफ्ते की शुरुआत में कहा था कि भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) का गुणवत्ता चिह्न न होने और नकली लाइसेंस का इस्तेमाल करने की वजह से देशभर के हवाई अड्डों और मॉल में हैमलीज और आर्चीज सहित प्रमुख खुदरा स्टोरों से एक महीने में 18,600 खिलौने जब्त किए गए हैं।

सीबीआईसी ने एक ट्वीट में कहा कि सीमा शुल्क विभाग गुणवत्ता नियंत्रण और सुरक्षा मानदंड को दरकिनार करने के नये तौर-तरीकों से लगातार निपट रहा है। इसके लिए बोर्ड बीआईएस और डीजीएफटी (विदेश व्यापार महानिदेशालय) के साथ मिलकर काम कर रहा है। ट्वीट में कहा गया कि खिलौनों के अलग-अलग हिस्सों के आयात के जरिए बीआईएस प्रतिबंधों को दरकिनार करने के लिए अपनाए जा रहे नए तौर-तरीकों से निपटा जा रहा है।

सीबीआईसी ने ट्वीट किया, भारतीय सीमा शुल्क विभाग बीआईएस मानकों को पूरा नहीं करने वाले खिलौनों के आयात की बारीकी से निगरानी और निपटान कर रहा है। सीबीआईसी की यह टिप्पणी एक व्यक्ति के ट्वीट के जवाब में की गई है। उस ट्वीट में सवाल उठाया गया था कि बीआईएस गुणवत्ता चिह्न नहीं होने के बावजूद आयातित खिलौनों को सीमा शुल्क विभाग से निकासी किस तरह मिल गई।

Cbic said customs closely monitoring import of toys

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero