देश के 2021 की जनगणना के आधार पर नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल इंग्लैंड और वेल्स में रहने वाले छह लोगों में से एक का जन्म देश के बाहर हुआ था और 1.5 प्रतिशत निवासियों के साथ भारतीयों का हिस्सा सबसे बड़ा था। ब्रिटेन के ‘ऑफिस फॉर नेशनल स्टैटिस्टिक्स’ (ओएनएस) ने पाया कि भारत पिछले साल 9,20,000 लोगों के साथ ब्रिटेन के बाहर पैदा हुए निवासियों के लिहाज से सबसे ज्यादा निवासियों की नुमाइंदगी करता है, इसके बाद पोलैंड के 7,43,000 लोग (1.2 प्रतिशत) देश में रहते हैं।
तीसरे नंबर पर पाकिस्तान आता है जिसके निवासियों की संख्या 6,24,000 (एक प्रतिशत) है। ओएनएस ने एक विज्ञप्ति में कहा, “इंग्लैंड और वेल्स के छह आम निवासियों में से एक ब्रिटेन के बाहर पैदा हुआ था और इस आंकड़े में 2011 से 25 लाख की वृद्धि हुई है।” इसमें कहा गया, “भारत ब्रिटेन के बाहर जन्म लेने वाले निवासियों के लिहाज से 2021 में सबसे आम देश रहा।”
विज्ञप्ति के मुताबिक, इंग्लैंड और वेल्स के लिए ब्रिटेन के बाहर जन्म के शीर्ष तीन देश 10 साल पहले की पिछली जनगणना के बाद से भारत, पोलैंड और पाकिस्तान के रूप में बरकरार हैं तथा सभी श्रेणियों में संख्या बढ़ रही है - 2011 के आंकड़ों के मुकाबले देखें तो भारत 6,94,000 से 9,20,000 हो गया है, पोलैंड 579,000 से 7,43,000 और पाकिस्तान 482,000 से 6,24,000 हो गया है।
Census said indians have the largest number of foreign born residents in england and wales
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero