National

हज यात्रा को लेकर केंद्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला, स्मृति ईरानी बोलीं- भारत में VIP कल्चर खत्म होने का संकेत

हज यात्रा को लेकर केंद्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला, स्मृति ईरानी बोलीं- भारत में VIP कल्चर खत्म होने का संकेत

हज यात्रा को लेकर केंद्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला, स्मृति ईरानी बोलीं- भारत में VIP कल्चर खत्म होने का संकेत

शीर्ष संवैधानिक पदों और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय में लोगों के लिए उपलब्ध हज कोटे को खत्म करने के केंद्र के फैसले के बारे में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि यह एक संकेत है कि देश में वीआईपी संस्कृति खत्म हो रही है। कोटा खत्म होने से पहले, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री और हज समिति को आवंटित सीटों के माध्यम से लगभग 500 लोग हज पर जा सकते थे। इंडिया टुडे से बात करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री अपना कोटा छोड़ना इस बात का संकेत है कि देश में वीआईपी कल्चर खत्म हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अतीत में वीआईपी संस्कृति के खिलाफ कई कदम उठाए हैं, जिसमें सरकारी अधिकारियों के वाहनों पर लाल बत्ती पर प्रतिबंध लगाना भी शामिल है।

इसे भी पढ़ें: अमेरिकी नौसेना ने यमन ले जा रही ईरानी राइफल जब्त करने का दावा किया

स्मृति ईरानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा वीआईपी कल्चर के खिलाफ बोलते रहे हैं। वह खुद इसके खिलाफ हैं। यहां तक ​​कि 'लाल बत्ती' या 'लाल बत्ती' वाले वाहनों की सदियों पुरानी प्रथा को भी खत्म कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पहले मंत्री से संबंध होने पर लोगों को हज के लिए सीट मिल जाती थी, लेकिन वह व्यवस्था खत्म कर दी गई है और अब सभी को जाने का समान अवसर मिलेगा। स्मृति ईरानी ने कहा, "आम मुस्लिम हज यात्रा के मामले में कोई भेदभाव नहीं चाहते हैं और अब सभी को समान अवसर मिलेगा।

इसे भी पढ़ें: जर्मनी: रासायनिक हमले की साजिश के संदेह में ईरानी गिरफ्तार

ईरानी ने कहा कि हमने हज कमेटी से वीआईपी कोटा की पूरी व्यवस्था को खत्म करने की भी अपील की है। राष्ट्रपति कोटे में 100, उपराष्ट्रपति कोटे में 75, पीएम कोटे में 75 और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री कोटे में 50 सीटें थीं। यहां तक ​​कि हज कमेटी ऑफ इंडिया की 200 सीटों को भी खत्म कर दिया गया है। 

Central government took a big decision regarding haj pilgrimage

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero