National

ED के समक्ष पेश नहीं हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कहा- ‘सम्मन न भेजें, हिम्मत है तो सीधे गिरफ्तार करें’

ED के समक्ष पेश नहीं हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कहा- ‘सम्मन न भेजें, हिम्मत है तो सीधे गिरफ्तार करें’

ED के समक्ष पेश नहीं हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कहा- ‘सम्मन न भेजें, हिम्मत है तो सीधे गिरफ्तार करें’

रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कथित अवैध खनन घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय से बृहस्पतिवार को पेशी के लिए मिले सम्मन का पालन नहीं करते हुए एि जनसभा को संबोधित किया और ‘सीधे-सीधे ईडी को उन्हें गिरफ्तार करने की चुनौती दी।’’ मुख्यमंत्री सोरेन ने ईडी के सम्मन को नजरअंदाज किया और अपने कार्यकर्ताओं की जनसभा को संबोधित करने के लिए आदिवासी समुदाय के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ रवाना हो गए।

इसे भी पढ़ें: देश भर के सैकड़ों लोगों के अश्लील वीडियो बना चुके गिरोह का भंडाफोड़, राजस्थान से चार बदमाश गिरफ्तार

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के रायपुर में ‘आदिवासी महोत्सव’ में शामिल होने का सोरेन का पहले से कार्यक्रम था। जनसभा में सोरेन ने ईडी को सीधे-सीधे चुनौती देते हुए कहा, ‘‘मुझे ईडी का समन मत भेजिए, सीधे गिरफ्तार करके दिखाइये।’’ सोरेन ने कहा कि भाजपा को लगता है कि जेल में डालकर डरा देंगे लेकिन वह डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम इस साजिश का माकूल जवाब देंगे। जनता हमारे साथ है तो हम कोई भी लड़ाई लड़ने को तैयार हैं। विपक्ष सत्ता जाने से बौखलाया हुआ है लेकिन उसके हाथ कुछ लग नहीं पा रहा है।’’

इसे भी पढ़ें: सेना ने पुंछ में एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया, एक आतंकवादी मारा गया

उन्होंने केन्द्र और भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, ‘‘आज सीबीआई और ईडी का इस्तेमाल हथियार के तौर पर किया जा रहा है लेकिन वे हमारी सरकार का बाल भी बांका नहीं कर सकते और हम पांच साल का पूरा कार्यकाल पूरा करेंगे।’’ वास्तव में राज्य में लाभ के पद के मामले में सोरेन की विधानसभा सदस्यता को लेकर चुनाव आयोग की चिट्ठी पर राजभवन की चुप्पी भी मुख्यमंत्री को परेशान कर रही है। सोरेन ने आज कड़े शब्दों में कहा, ‘‘अगर मैं मुजरिम हूं तो मुझे सजा सुना दिया जाए, मुझे कोई चिंता नहीं है। मुझे गिरफ्तार किया जाये। यह अजूबा मामला है जहां मुजरिम गिरफ्तार होने को तैयार बैठा है और दोषी बताने वाले सजा सुनाने को तैयार नहीं हैं।’’

अवैध खनन मामले में भी प्रवर्तन निदेशालय ने सोरेन को बुधवार को नोटिस भेजकर अपन क्षेत्रीय कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया था। इसके बाद ईडी ने पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर सुरक्षा व्यवस्था का विशेष इंतजाम करने का अनुरोध किया था। साथ ही उन्होंने केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल से भी अपने कार्यालय की सुरक्षा करने का अनुरोध किया था। इस बीच भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने टिप्पणी की, ‘‘भगवान न करे कि जेल से राज्य चलाने वाले मुख्यमंत्री का रिकार्ड झारखंड के नाम भी बन जाये।

Chief minister soren did not appear before ed said dont send summons

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero