International

The Twitter Files: नए खुलासे का चीन कनेक्शन, किसके दवाब में 2.5 लाख अकाउंट्स को किया गया बंद

The Twitter Files: नए खुलासे का चीन कनेक्शन, किसके दवाब में 2.5 लाख अकाउंट्स को किया गया बंद

The Twitter Files: नए खुलासे का चीन कनेक्शन, किसके दवाब में 2.5 लाख अकाउंट्स को किया गया बंद

ट्विटर प्रमुख एलन मस्क ने 4 जनवरी 2002 को बीते वर्ष को याद करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया जब उन्हें टाइम मैगज़ीन का 'पर्सन ऑफ द ईयर' नामित किया गया। सोशल नेटवर्किंग साइट के नए बॉस ने पिछले साल फर्म का अधिग्रहण किया था। मस्क ने अपने 124.4 मिलियन फॉलोअर्स के लिए एक पोस्ट लिखा, "12 महीने पहले, मैं पर्सन ऑफ द ईयर था। एलन मस्क ने इसके अलावा कई चौंकाने वाले खुलासे किए। अमेरिकी सरकार ने करीब ढाई लाख अकाउंट को बंद करने की मांग की थी। ये अकाउंट पत्रकारों, कनाडाई अधिकारियों के थे। मस्क ने ट्विटर फाइल्स में इसका खुलासा किया, जिसे पत्रकार मैट टैबी ने सार्वजनकि कर दिया। 

इसे भी पढ़ें: Elon Musk Twitter Deal 2022 Recap । 44 बिलियन डॉलर की डील से लेकर Twitter Files तक, माइक्रो ब्लॉगिंग साइट इन वजहों से सुर्खियों में रही

'ट्विटर फाइल्स' की नई रिलीज में दावा किया गया है कि सोशल नेटवर्किंग फर्म पर रूसी दखल की तलाश के लिए अमेरिकी सरकारी एजेंसियों के साथ मिलकर काम करने के लिए दबाव डाला गया था।  ग्लोबल एंगेजमेंट सेंटर पर निशाना साधते हुए पत्रकार मैट टैबी ने कहा कि अमेरिकी सरकार के दबान में ट्विटर ने लगभग 250,000 अकाउंट को बंद कर दिया था। इनमें पत्रकारों से जुड़े खाते थे। कुछ अकाउंट्स कोरोना महामारी की उत्तपति पर सवाल उठाने वाले और दो या इससे अधिक चीनी राजनयिकों के खातों को फॉलो करने वाले थे। 

इसे भी पढ़ें: Recap 2022: ट्विटर डील, दिल्ली दंगे से लेकर देश के सबसे बड़े मंदिर-मस्जिद के विवादों की कहानी तक, पढ़ें इस साल की टॉप प्रभासाक्षी स्पेशल स्टोरीज

टैबी के अनुसार अमेरिकी सरकार की तरफ से कोरोना वायरस को एक इंजीनियर जैव हथियार के रूप में वर्णित करना, वुहान संस्थान में किए गए शोध और वायरस की उपस्थिति के लिए सीआईए को जिम्मेदार ठहराना जैसे मानदंडों के आधार पर इन अकाउंट को सस्पेंड करने की मांग की थी। इसके अलावा रिपोर्ट में दो से अधिक चीनी राजनयिक खातों का अनुसरण करने वाले अकाउंट की एक सूची भी शामिल थी। 

इसे भी पढ़ें: Twitter में भी चलेगा अब भाई-भतीजावाद, मस्‍क ने चाचा के लड़कों को किया हायर तो उठे सवाल

टैबी ने ट्विटर फाइल्स के खुलासों के तहत कहा था कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को सोशल मीडिया कंपनी के कर्मचारियों के दबाव के बाद डी-प्लेटफॉर्म किया गया था। बता दें कि  अमेरिका की राजनीति में भूचाल मचाने वाली ट्विटर फाइल्स की अब तक कई कड़ियों को जारी किया जा चुका है, जिसे ट्विटर फाइल्स का नाम दिया गया है। 

China connection of new revelations under whose pressure 2 lakh accounts closed

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero