प्रमुख शीतल पेय कंपनी कोका-कोला इंडिया का लाभ वित्त वर्ष 2021-22 में 3.82 प्रतिशत बढ़कर 460.35 करोड़ रुपये हो गया जबकि उसकी परिचालन आय 35.85 प्रतिशत बढ़कर 3,121.29 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी। कारोबार आसूचना मंच टॉफलर ने प्राप्त वित्तीय आंकड़ों के आधार पर कोका कोला इंडिया के प्रदर्शन की जानकारी दी। इसके मुताबिक, कंपनी ने वित्त वर्ष 2020-21 में 443.38 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था और उसकी परिचालन आय 2,297.51 करोड़ रुपये रही थी।
आलोच्य अवधि में कोका-कोला इंडिया की कुल आय 35.54 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,192.17 करोड़ रुपये हो गयी। एक साल पहले यह 2,355.10 करोड़ रुपये रही थी। इस दौरान उसकी अन्य आय 23.07 प्रतिशत बढ़कर 70.88 करोड़ रुपये हो गई। वहीं कंपनी का कुल खर्च 46.35 प्रतिशत बढ़कर 2,548.01 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2020-21 में यह 1,740.92 करोड़ रुपये था।
Coca cola india earned a profit of rs 46035 crore in the year 2021 22
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero