शीर्ष वरीय अमेरिका की कोको गॉफ ने नए सत्र की शानदार शुरुआत करते हुए रविवार को यहां महिला एकल फाइनल में स्पेन की क्वालीफायर विक्टोरिया मासारोवा को हराकर एएसबी क्लासिक टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता। गॉफ ने मासारोवा को सीधे सेट में 6-1, 6-1 से हराकर अपना तीसरा डब्यूटीए खिताब जीता जो हार्ड कोर्ट पर उनका पहला खिताब है। इस जीत से साल के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियाई ओपन से पहले गॉफ का मनोबल बढ़ेगा। फाइनल के दौरान भी बारिश के कारण लंबा ब्रेक देखने को मिला।
ऑकलैंड में पूरे टूर्नामेंट के दौरान कई मुकाबलों में बारिश के कारण लंबा ब्रेक देखने को मिला जबकि कई मुकाबलों को इंडोर कोर्ट पर कराने को बाध्य होना पड़ा। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन सोफिया केनिन ओर सातवीं वरीय डेंका कोवीनिक जैसी खिलाड़ियों से कड़ी चुनौती मिलने के बावजूद गॉफ ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान कोई सेट नहीं गंवाया। गॉफ ने कहा, ‘‘बारिश के बावजूद यह हफ्ता मेरे लिए शानदार रहा। मैं अपने लिए सत्र की इससे बेहतर शुरुआत की उम्मीद नहीं कर सकती थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह 15 साल की उम्र से खेलते हुए हार्ड कोर्ट पर मेरा पहला खिताब है इसलिए अंतत: उस सतह पर प्रभावी प्रदर्शन करके अच्छा लग रहा है जो मुझे पसंद है।
Coco gauff wins asb classic title
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero