Business

एसईजेड में ‘वर्क फ्रॉम होम’ के मुद्दे पर वाणिज्य मंत्रालय ने की चर्चा

एसईजेड में ‘वर्क फ्रॉम होम’ के मुद्दे पर वाणिज्य मंत्रालय ने की चर्चा

एसईजेड में ‘वर्क फ्रॉम होम’ के मुद्दे पर वाणिज्य मंत्रालय ने की चर्चा

वाणिज्य मंत्रालय ने घर से काम करने (वर्क फ्रॉम होम) से जुड़े मुद्दे पर शुक्रवार को विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) के हितधारकों के साथ चर्चा की। यह चर्चा इस लिहाज से अहमियत रखती है कि मंत्रालय एसईजेड में मौजूद इकाइयों के कर्मचारियों के लिए सौ प्रतिशत वर्क फ्रॉम होम की अनुमति देने के बारे में विचार कर रहा है।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने एक ट्वीट में इस चर्चा की जानकारी देते हुए कहा, ‘‘काम का हाइब्रिड मॉडल बने रहने से सरकार छोटे शहरों में लचीलापन लाने और रोजगार पैदा करने के लिए काम कर रही है ताकि निर्यात बढ़ाने के साथ वृद्धि को गति दी जा सके।’’

फिलहाल एसईजेड में स्थित किसी इकाई में अधिकतम एक साल के लिए ही वर्क फ्रॉम होम की अनुमति है और यह सुविधा इकाई के अधिकतम 50 प्रतिशत कर्मचारियों को ही दी जा सकती है। गोयल ने ताइवान के आर्थिक मामलों के उप मंत्री चेर्न-काई चेन के साथ भी एक बैठक की। इस दौरान भारत और ताइवान के आपसी हितों के विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की गई।

Commerce ministry discusses the issue of work from home in sezs

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero