बेंगलुरु। बेंगलुरु में जिस छात्र ने एक लड़की को छुरा मारने के बाद खुद की जान लेने की कोशिश की थी वह अब चोटों से उबर रहा है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पवन कल्याण नृपतुंगा विश्वविद्यालय का छात्र है, जबकि लयस्मिता प्रेसीडेंसी कॉलेज में पढ़ती थी। दोनों यहां से 65 किलोमीटर दूर कोलार के रहने वाले हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “पवन कल्याण अस्पताल में ठीक हो रहा है। उसने अपने सीने में चाकू मार लिया था, लेकिन चोट गंभीर नहीं थी। हमने उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।”
अधिकारी ने कहा कि पवन लयस्मिता से शादी करना चाहता था और इसके लिए वह उसके माता-पिता से अनुरोध कर रहा था, लेकिन वे नहीं माने। पुलिस ने कहा कि वे सोमवार से कॉलेज के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं। कॉलेज के सूत्रों ने कहा कि कल्याण ने कथित तौर पर प्रेसीडेंसी कॉलेज का एक फर्जी आईडी कार्ड बनाया और लयस्मिता को चाकू मारने के लिए कालेज में घुस गया। मंगलवार को लयस्मिता के माता-पिता ने न्याय की मांग को लेकर धरना दिया। इस संबंध में पुलिस के आश्वासन के बाद उन्होंने आंदोलन खत्म किया।
Condition of youth who injured himself after stabbing girl improving police
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero