कर्नाटक। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धरमैया ने बुधवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई पर निशाना साधते हुए कहा कि वह (बोम्मई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने एक ‘पिल्ले’ की तरह हैं। राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सिद्धरमैया ने 15वें वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुरूप राज्य में 5,495 करोड़ रुपये लाने में कथित तौर पर विफल रहने को लेकर मुख्यमंत्री के खिलाफ यह टिप्पणी की। वहीं, मुख्यमंत्री बोम्मई ने उन पर पलटवार करते हुए कहा कि सिद्धरमैया का बयान उनके (कांग्रेस नेता के) व्यक्तित्व को प्रदर्शित करता है। बोम्मई ने कहा कि वह एक ‘वफादार कुत्ते’ की तरह राज्य की जनता के प्रति वफादार हैं।
बोम्मई ने कहा कि मोदी ‘कामधेनु’ (गाय) की तरह हैं, जिन्होंने कर्नाटक को कई परियोजनाएं दी हैं, जो देश की आजादी के बाद कभी नहीं हुई थी। सिद्धरमैया ने बुधवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए बोम्मई को कुछ साहस दिखाने की चुनौती दी। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘बसवराज बोम्मई, आप नरेंद्र मोदी के सामने एक पिल्ले की तरह हैं। आप उनके सामने कांपते हैं।’’ सिद्धरमैया ने कहा कि 15वें वित्त आयोग ने अपनी अंतरिम रिपोर्ट में कर्नाटक के लिए विशेष आवंटन के रूप में 5,495 करोड़ रुपये की सिफारिश की थी। उन्होंने दावा किया, ‘‘लेकिन कर्नाटक से राज्यसभा सदस्य एवं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त आयोग के अध्यक्ष एन के सिंह को पत्र में लिखा कि 5,495 करोड़ रुपये देना हमारे लिए संभव नहीं है। उन्होंने सिंह से इस मुद्दे को छोड़ने के लिए कहा।’’
सिद्धरमैया ने मुख्यमंत्री से कहा कि कर्नाटक से लोकसभा में भाजपा के 25 सदस्य हैं। आप (बोम्मई) कर्नाटक में ‘ऑपरेशन लोटस’ के जरिए सत्ता में आए। यदि आपमें हिम्मत है तो केंद्र से 5,495 करोड़ रुपये लेकर दिखाएं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बोम्मई ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जनता नेता प्रतिपक्ष को करारा जवाब देगी। बोम्मई ने बेल्लारी में संवाददाताओं से कहा कि यह बयान कांग्रेस नेता के व्यक्तित्व को प्रदर्शित करता है। बोम्मई ने कहा कि वफादार माने जाने वाले जानवर कुत्ते की तरह, वह भी वफादार रहेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने सिद्धरमैया की तरह समाज को नहीं बांटा है। हमने दुर्भाग्य बांटने वाली कांग्रेस के विपरीत खुशियां दी है।
बोम्मई ने संवाददाताओं से कहा कि नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक को 6,000 किलोमीटर का राजमार्ग दिया, जो आजादी के बाद के समय में एक रिकॉर्ड है। उन्होंने बेंगलुरु-मैसुरु राजमार्ग परियोजना, मंगलुरु-करवार बंदरगाह और कलासा-बंडुरा परियोजना को भी मंजूरी दी है। बोम्मई ने कहा कि आने वाले दिनों में ऊपरी कृष्णा परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित कर अनुदान जारी किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी प्रमुख शहरों के लिए स्मार्ट सिटी परियोजना को मंजूरी दी गई है। उन्होंने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के शासन काल में ऐसा नहीं था। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी महत्वपूर्ण परियोजनाएं मोदी ने ही दी हैं।
Congress leader siddaramaiah objectionable statement called karnataka cm bommai a puppy
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero