National

जनवरी में अचानक से बढ़ सकते हैं कोरोना के केस, आने वाले 35 से 40 दिन भारत के लिए काफी गंभीर, एक्सपर्ट ने जताई आशंका

जनवरी में अचानक से बढ़ सकते हैं कोरोना के केस, आने वाले 35 से 40 दिन भारत के लिए काफी गंभीर, एक्सपर्ट ने जताई आशंका

जनवरी में अचानक से बढ़ सकते हैं कोरोना के केस, आने वाले 35 से 40 दिन भारत के लिए काफी गंभीर, एक्सपर्ट ने जताई आशंका

दुनिया भर में विदेश से लौटे लोगों के कोविड टेस्ट पॉज़िटिव आने और चीन में वायरस के मामलों में भारी वृद्धि के बाद अधिकांश देश विदेश यात्रा को लेकर कई तरह के प्रतिबंध ला रहे हैं। वहीं कोरोना को लेकर भारत के लिए भी चिंता की खबर सामने आ रही है। आधिकारिक सूत्रों की मानें तो अगले 40 दिनों के भीतर भारत के लिए काफी गंभीर हो सकते हैं। जनवरी में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

सरकार चीन से आने वाले यात्रियों के लिए निगेटिव आरटी-पीसीआर अनिवार्य करेगी

आधिकारिक सूत्रों के हवाले से कहा गया कि सरकार अगले सप्ताह से चीन और पांच अन्य स्थानों से आने वाले यात्रियों के लिए नकारात्मक आरटी-पीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य कर सकती है। आधिकारिक सूत्रों का हवाला देते हुए बताया कि सरकार अगले सप्ताह से चीन और पांच अन्य स्थानों से आने वाले यात्रियों के लिए नकारात्मक आरटी-पीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य कर सकती है।

इसे भी पढ़ें: Covid-19 In Pakistan: चीन के बाद पाकिस्तान पर कहर बनकर टूट सकता है कोरोना, ज्यादातर लोगों को लगी है Made in China वाली वैक्सीन

हवाईअड्डे पर कोविड के परीक्षण आगमन में ताइवान भारत, जापान के साथ शामिल हुआ

ताइवान ने 28 दिसंबर को घोषणा की कि वह चीन में संक्रमण के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर 1 जनवरी से कोविड-19 के लिए आने वाले यात्रियों का परीक्षण करेगा। ताइवान के सेंट्रल एपिडेमिक कमांड सेंटर ने कहा कि चीन से सीधी उड़ानों के साथ-साथ दो अपतटीय द्वीपों पर नाव से आने वाले सभी यात्रियों को प्रवेश पर अनिवार्य रूप से पीसीआर परीक्षण की आवश्यकता होगी।

बिहार में बढ़ रहा है कोविड का प्रकोप, गया में अब 12 सक्रिय मामले हैं

राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले सप्ताहांत से बिहार में सक्रिय कोविड-19 मामलों में 10 गुना से अधिक की वृद्धि देखी गई है। जिस राज्य में रविवार तक शून्य सक्रिय मामले थे, अब 14 हो गए हैं, इनमें से 12 गया के खाते में हैं। विशेष रूप से, गया में दलाई लामा के प्रवचनों में भाग लेने के लिए विदेश से तीर्थयात्रियों की आमद देखी जा रही है, जो 20 किमी से भी कम दूरी पर बोधगया जा रहे हैं। तिब्बती आध्यात्मिक नेता दो साल के अंतराल के बाद बिहार में हैं।

188 नए मामलों के साथ भारत में प्रतिदिन कोविड की संख्या में वृद्धि देखी जा रही

भारत ने 188 नए कोविड -19 मामलों पाए गए। 157 से मामूली वृद्धि एक दिन पहले दर्ज की गई, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के 8 बजे के बुलेटिन में दिखाया गया। देश का टोटल टैली अब 4,46,77,647 हो गया है। 24 घंटे के अंतराल में सक्रिय मामलों में 47 की वृद्धि हुई है। 

इसे भी पढ़ें: Covid Cases In China: पार्किंग में लगा लाशों का ढेर, लोगों से कराए जा रहे जबरदस्ती फॉर्म पर साइन, कोरोना के कहर ने जिनपिंग को भी डरा दिया

भारत पर नई लहर का कितना होगा असर?

देश ओमिक्रॉन सब-वैरिएंट के साथ लंबे समय से परिचित है। चीन के नए डेटा (9 दिसंबर को पाए गए नमूने) ने BQ.1.1 सब-वैरिएंट के 7% की तुलना में 14% नमूनों में मौजूद ओमिक्रॉन के BF.7 उप-संस्करण को दिखाया। Outbreak.info द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार, बाद वाले ने 3 नवंबर के अंतिम डेटा में सभी नमूनों का गठन किया। दूसरी ओर भारत ने पहली बार जुलाई में लिए गए नमूने में BF.7 सब-वैरिएंट का पता लगाया था। भारत में नवीनतम अनुक्रम (नमूने 30 नवंबर से) ने BF.7 की उपस्थिति नहीं दिखाई।

 

Corona cases may increase suddenly in january coming 35 to 40 days

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero