आदमपुर (हरियाणा)। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रविवार को दावा किया कि हरियाणा में भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है और आदमपुर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की जीत के साथ उसकी हार की उलटी गिनती शुरू हो जाएगी। हुड्डा ने कहा, ‘‘केवल आदमपुर ही नहीं पूरे हरियाणा में लोग कांग्रेस को उम्मीद की नजर से देख रहे हैं।’’ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने आरोप लगाया कि मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाली राज्य सरकार सभी मोर्चों पर विफल रही है और आज बेरोजगारी तथा महंगाई अपने चरम पर है।
उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा में अपराध, भ्रष्टाचार और मादक पदार्थों का खतरा बढ़ गया है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हुड्डा ने पीटीआई-से कहा, ‘‘ लोग अगले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को फिर से सत्ता में लाने के लिए उत्साहित हैं और हर मोर्चे पर विफल सरकार की हार की उलटी गिनती आदमपुर से शुरू होगी।’’ पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई के विधायक पद से इस्तीफा देकर कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने के चलते आदमपुर सीट खाली हुई है। हिसार जिले की इस सीट पर तीन नवंबर को मतदान होगा। कांग्रेस ने इस सीट से दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश को मैदान में उतारा है जबकि सत्तारूढ़ भाजपा ने कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई को टिकट दिया है।
हुड्डा ने कहा कि इस सरकार की नीतियों से समाज के सभी वर्ग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता अब कह रहे हैं कि आदमपुर में बहुत विकास होगा। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘सवाल यह है कि अगर भाजपा सरकार आदमपुर का विकास करना चाहती थी, तो उन्हें ऐसा करने से आठ साल तक किसने रोका था। इस दौरान उन्होंने आदमपुर को पूरी तरह नजरअंदाज किया।’’ हुड्डा ने आदमपुर को कांग्रेस का गढ़ बताया और कहा कि दिवंगत भजन लाल कांग्रेसी मुख्यमंत्री थे।
Countdown for khattar government defeat will start from adampur bypoll hooda
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero