दिल्ली MCD Elections के नतीजों के लिए गिनती हुई शुरू, किसके सिर सजेगा ताज थोड़ी देर में होगा खुलासा
दिल्ली नगर निगम के चुनावों के बाद वोटों की गिनती सुबह आठ बजे शुरू हो गई है। सात दिसंबर को दिल्ली नगर निगम के चुनाव में 1349 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला किया जाएगा। सभी की किस्मत का फैसला आज रिजल्ट आने के बाद होगा।
दिल्ली नगर निगम के 250 वार्ड के लिए हुए चुनाव के वोटों की गिनती 42 मतगणना केंद्रों पर शुरू हो गई है। कुछ ही देर में शुरुआती रूझान आने शुरू होंगे। बता दें कि दिल्ली नगर निगम के कुल 250 वार्डों पर चार दिसंबर को मतदान हुआ था।
जानकारी के मुताबिक पहले 6764 पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू हो गई है। शुरुआती रूझान के मुताबिक आम आदमी पार्टी दो और बीजेपी तीन सीटों पर आगे चल रही है। शुरूआती रूझानों में बीजेपी और आम आदमी पार्टी टक्कर पर है।
एग्जिट पोल में आप को बढ़त
वहीं एग्जिट पोल की बात की जाए तो चुनावों में बीजेपी की जगह आम आदमी पार्टी की चांदी हो गई है। इस बार जनता ने आम आदमी पार्टी को बहुमत दिया है। आम आदमी पार्टी को एग्जिट पोल के आधार पर पूर्ण बहुमत मिलता दिखा है। वहीं इस बार एग्जिट पोल के आधार पर आम आदमी पार्टी ने अच्छे होंगे 5 साल, MCD में भी केजरीवाल। आप के दफ्तर पर इस नारे के पोस्टर लगाए गए है।
Counting begins for the results of delhi mcd elections 2022