क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने थामा Al Nassr का दामन, नए क्लब की जर्सी पहने पहुंचे स्टेडियम
पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो अब नए क्लब के साथ जुड़ गए है। सऊदी अरब के क्लब अल नास्र के साथ क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी जुड़ गए है। तीन जनवरी को आधिकारिक तौर पर रोनाल्डो नए क्लब के साथ जुड़े। इस दौरान नए क्लब अल नस्र की जर्सी पहने हुए रोनाल्डो स्टेडियम में पहुंचे। यहां फैंस ने रोनाल्डो का जबरदस्त तरीके से स्वागत किया।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 37 वर्ष की उम्र में मैनचेस्टर यूनाइटेड, रियल मैड्रिड और युवेंतस जैसे क्लबों के साथ शानदार करियर का आगाज करने के बाद अल नस्र के साथ नई यात्रा की शुरुआत की है। अल नस्र के साथ रोनाल्डो ने 200 मिलियन यूरो यानी 1751 करोड़ रुपये की डील साइन की है।
रिकॉर्ड तोड़ने को हैं तैयार
क्लब जॉइन करने के बाद रोनाल्डो ने कहा कि सऊदी अरब आकर अच्छा लग रहा है। यूरोप में मैंने वर्षों तक खेलते हुए कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। अब यहां भी कई रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार हूं। उन्होंने कहा कि मैं यहां जीतने, खेलने, लुत्फ उठाने आया हूं। इसके साथ ही देश की सफलता और संस्कृति का भी हिस्सा बनूंगा। बता दें कि जब रोनाल्डो ने क्लब को जॉइन किया तो स्टेडियम में रोनाल्डो का परिवार भी मौजूद था। इसमें उनकी पार्टनर जॉर्जिना रॉड्रिग्स, बच्चे क्रिस्टियानो रोनाल्डो जूनियर, बेला, अलाना, एवा और मातेओ रोनाल्डो भी उपस्थित थे।
स्वागत से गदगद हुए रोनाल्डो
रोनाल्डो का रियाद में जबरदस्त तरीके से स्वागत किया गया है। इस स्वागत के बाद रोनाल्डो काफी खुश नजर आए है। रोनाल्डो ने कहा फैंस ने क्या शानदार स्वागत किया है। रोनाल्डो ने जब क्लब के साथ स्टेडियम में एंट्री कि तो उन्हें देखने के लिए फैंस में काफी उत्साह रहा। वहां फैंस काफी शोर मचाते दिखे। क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने दोनों हाथ उठाकर फैंस का अभिवादन भी स्वीकार किया।
फीसली रोनाल्डो की जुबान
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सऊदी अरब पहुंचने के बाद यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी हिस्सा लिया है। इस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने के दौरान रोनाल्डो की जुबान फिसल गई। उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देने के दारान सऊदी अरब को दक्षिण अफ्रीका कह दिया। सऊदी अरब को दक्षिण अफ्रीका कहे जाने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
Cristiano ronaldo joins al nassr arrived at the stadium wearing the jersey of the new club