साइप्रस की सरकार ने बुधवार को कहा कि चीन से आने वाले सभी यात्रियों को कोरोना वायरस जांच की ‘नेगेटिव रिपोर्ट’ प्रस्तुत करने की आवश्यकता होगी। चीन में कोविड-19 के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच साइप्रस सरकार ने यह कदम उठाया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि यात्रियों को उनके प्रस्थान की तारीख से 48 घंटे पहले की पीसीआर जांच के परिणाम प्रस्तुत करने की आवश्यकता के संबंध में यूरोपीय संघ की कार्यकारी शाखा की सलाह पर यह निर्णय किया गया है। मंत्रालय ने साइप्रस से आने-जाने वाली सभी उड़ानों के साथ-साथ ऐसे किसी भी क्षेत्र में जहां लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा होते हैं, मास्क लगाने की भी सिफारिश की है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ)के यूरोप कार्यालय के निदेशक हंस क्लूज ने कहा है कि चीन में कोरोना वायरस के प्रसार के बावजूद फिलहाल यूरोपीय क्षेत्र में बड़े स्तर पर संक्रमण फैलने का कोई खतरा नहीं है। क्लूज ने कहा कि यह विश्लेषण चीन से डब्ल्यूएचओ को मिले आंकड़ों पर आधारित है। उन्होंने कहा कि स्थिति पर नजर रखने के लिए देश से और अधिक तथा नियमित सूचनाओं की जरूरत होगी। कई देशों ने चीन से आने वाले यात्रियों के लिए कोविड-19 की जांच को अनिवार्य बनाया है। भूमध्य सागरीय क्षेत्र स्थित द्वीपीय राष्ट्र साइप्रस के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले दो हफ्ते में कोरोना वायरस के मामलों में महज एक प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
Cyprus makes covid 19 testing mandatory for travelers arriving from china
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero