इज़राइली सेना ने सीरिया की राजधानी में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार को कई मिसाइल दागीं, जिसमें दो सैनिकों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। मिसाइल हमले के बाद हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया है। सीरियाई सेना ने यह जानकारी दी। सेना ने बताया कि सात माह के भीतर दमिश्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को निशाना बना कर किया गया यह दूसरा हमला है, जिसके बाद हवाई अड्डे को बंद करना पड़ा। इस हमले से आस-पास के इलाके को भी नुकसान पहुंचा है।
युद्ध की निगरानी करने वाली एक संस्था ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि इज़राइली मिसाइलें हवाई अड्डे पर और सेना के शस्त्रागार पर गिरीं। वहीं ब्रिटेन की ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने बताया कि इस हमले में चार लोग मारे गए हैं। इज़राइल ने इस पर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। गौरतलब है कि 10 जून को इज़राइल हवाई हमले में दमिश्क अंतरराष्ट्रीय हवाई हड्डे को काफी नुकसान पहुंचा था। हाल के वर्षों में इज़राइल ने सीरिया में सरकार के कब्जे वाले स्थानों को निशाना बनाते हुए कई हमले किए हैं, लेकिन इन हमलों की कभी उसने सार्वजनिक तौर पर जिम्मेदारी नहीं ली।
Damascus airport closed after israeli missile attack
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero