National

जीत के बावजूद नया मंत्रिमंडल बनाने के लिए डेनिश नेता ने दिया इस्तीफा

जीत के बावजूद नया मंत्रिमंडल बनाने के लिए डेनिश नेता ने दिया इस्तीफा

जीत के बावजूद नया मंत्रिमंडल बनाने के लिए डेनिश नेता ने दिया इस्तीफा

डेनमार्क के चुनाव में पहले स्थान पर रहने के बावजूद प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिकसन ने व्यापक राजनीतिक गठबंधन बनाने के प्रयास के तहत बुधवार को अपनी सोशल डेमोक्रेटिक सरकार के साथ पद छोड़ने का फैसला किया। फ्रेडरिकसन ने यह घोषणा एक नाटकीय मतगणना के बाद की जिसमें 2019 से उनका समर्थन करने वाले वाम गुट ने संसद में एक सीट से अपना बहुमत बरकरार रखा। सैद्धांतिक तौर पर, 44 वर्षीय सोशल डेमोक्रेटिक नेता अल्पमत सरकार के प्रमुख के रूप में सत्ता में बनी रह सकती थीं।

लेकिन उन्होंने कहा कि वह मंगलवार के चुनाव से पहले किए गए वादों पर कायम रहेंगी और एक व्यापक शासन गठबंधन बनाने की कोशिश करेंगी। फ्रेडरिकसन ने कहा, मैं खुश, गौरवान्वित और आभारी हूं। उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री बनने के लिए कुछ साल बहुत कठिन रहे हैं: पहले महामारी, अब मुद्रास्फीति। बहुत लोगों ने कहा कि मौजूदा सरकार फिर से जीत हासिल नहीं करेगी।’’ उन्होंने बुधवार को अपना इस्तीफा डेनमार्क की महारानी मार्ग्रेथ को सौंप दिया।

नयी सरकार बनने तक फ्रेडरिकसन कार्यवाहक प्रधानमंत्री बनी रहेंगी। डेनमार्क में 179 सदस्यीय संसद के लिए मंगलवार को हुए चुनाव में ‘सोशल डेमोक्रेट्स’ पार्टी ने 50 सीट पर जीत दर्ज की। फ्रेडरिकसन ने कोपनहेगन में अपने समर्थकों से कहा, ‘‘मैं बहुत रोमांचित और गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। हमने पिछले 20 साल में सबसे अच्छा चुनाव परिणाम हासिल किया है।

Danish leader resigns to form new cabinet despite victory

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero