Business

Twitter Data Leak: 40 करोड़ ट्विटर यूजर्स का डाटा लीक! लिस्ट में कई नामी हस्तियों के नाम शामिल

Twitter Data Leak: 40 करोड़ ट्विटर यूजर्स का डाटा लीक! लिस्ट में कई नामी हस्तियों के नाम शामिल

Twitter Data Leak: 40 करोड़ ट्विटर यूजर्स का डाटा लीक! लिस्ट में कई नामी हस्तियों के नाम शामिल

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर आज अभिव्यक्ति का एक बड़ा माध्यम बन गया है। इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले ज्यादातर लोग ट्विटर पर सक्रिय रहते हैं। लोग ट्विटर के जरिए अपनी बात भी रखते हैं। हालांकि, बड़ी खबर यह आ रही है कि 40 करोड़ ट्विटर यूजर्स पर बड़ा साइबर अटैक हुआ है। बताया जा रहा है कि 40 करोड़ यूजर्स के डाटा को हैकर द्वारा चोरी कर लिया गया है और इन डाटा को डार्क वेब पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। खबर के मुताबिक जिन यूजर्स के डाटा लीक हुए हैं, उनमें उनका नाम, ईमेल आईडी, फॉलोअर्स की संख्या और फोन नंबर तक शामिल है। इतना ही नहीं, डाटा लीक में सूचना प्रसारण मंत्रालय और अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा का भी अकाउंट शामिल है। 
 

इसे भी पढ़ें: ट्विटर के सीईओ के रूप में एलोन मस्क की जगह लेने वाले में तीन नेतृत्व गुण होना जरूरी


हालांकि, यह पहला मौका नहीं है जब ट्विटर के जरिए डाटा लीक हुआ है। इससे पहले भी लगभग 54 लाख यूजर्स का निजी डेटा लीक हो चुका है। इस बार जिन लोगों के डाटा लीक हुए हैं। उसमें कई हाईप्रोफाइल नाम भी है। इसमें सलमान खान, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन का अकाउंट इत्यादि शामिल है। खबर यह भी है कि यह डाटा लीक एपीआई में हुई गड़बड़ी के कारण हुआ है। यही कारण है कि हैकर्स को लोगों के ईमेल, फोन नंबर आसानी से मिल गए हैं। इसको ट्विटर का अब तक का सबसे बड़ा डाटा उल्लंघन माना जा रहा है। यही कारण है कि आने वाले दिनों में इससे ट्विटर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। फिलहाल डाटा लीक को लेकर जांच शुरू हो गई है। 
 

इसे भी पढ़ें: Twitter: Elon Musk ने कहा अपने पद के लिए कोई पर्याप्त मूर्ख व्यक्ति मिलते ही इस्तीफा दे दूंगा


डाटा लीक करने वाले एक हैकर ने अपने पोस्ट में लिखा है कि ट्विटर या एलन मस्क अगर इस पोस्ट को पढ़ रहे हो तो आपको पहले ही 5.4 करोड़ से अधिक यूजर्स के डाटा लीक होने पर जीडीपीआर के जुर्माने का रिस्क है। अब 40 करोड़ यूजर्स के डाटा लीक होने पर जुर्माने के बारे में सोचें। हालांकि, इसको लेकर पहले ही सतर्कता बरतने की अपील की गई थी। खबर यह भी आ रही है कि है कि बिचौलियों के जरिए चोरी किए गए डाटा को बेचने की पेशकश में की थी। आपको बता दें कि हाल में ही एलन मस्क ने ट्वीटर को खरीदा है। ट्विटर में कई बड़े बदलाव भी हुए हैं। ज्यादातर कर्मचारियों को बर्खास्त भी कर दिया गया है जिससे कि डाटा लीक का खतरा बढ़ गया है। 

Data leak of 400 million twitter users names of many famous personalities in the list

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero