एलेक्स डी मिनौर और जॉर्डन थॉम्पसन अपने एकल मैच जीते जिससे ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड को हराकर 2017 के बाद पहली बार डेविस कप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। डी मिनौर ने दूसरे एकल मैच में बोटिक वैन डे जैंडस्चुलप को 5-7, 6-3, 6-4 से हराकर ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से अजेय बढ़त दिलाई। सेमीफाइनल में उसका मुकाबला स्पेन या क्रोएशिया से होगा।
इससे पहले जॉर्डन थॉम्पसन ने टालोन ग्रिक्सपुर को 4-6, 7-5, 6-3 से हराकर ऑस्ट्रेलिया को 1-0 की बढ़त दिलाई थी। ऑस्ट्रेलिया डेविस कप में सबसे सफल टीमों में दूसरे स्थान पर है। उसने अब तक 28 खिताब जीते हैं लेकिन आखिरी बार वह 2003 में खिताब जीत पाया था।
Davis cup australia in the semi finals for the first time after defeating the netherlands
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero