फेलिक्स ऑगर-एलियासिम ने शनिवार को यहां अपने एकल और युगल दोनों मुकाबले जीते जिससे कनाडा ने इटली को 2-1 से हराकर दूसरी बार डेविस कप टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई। इस साल अपने करियर के चारों खिताब जीतने वाले 22 साल के ऑगर-एलियासिम अब रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कनाडा को पहला डेविस कप खिताब दिलाकर सत्र का अंत करना चाहेंगे। स्पेन के मलागा में नौ हजार दर्शकों के सामने लोरेंजो सोनेगो ने डेनिस शापोवालोव को 7-6 (4), 6-7 (5), 6-4 से हराकर इटली को बढ़त दिलाई।
ऑगर-एलियासिम ने लोरेंजो मुसेटी को 6-3, 6-4 से हराकर मुकाबले को निर्णायक युगल मैच में खींचा। दुनिया के छठे नंबर के एकल खिलाड़ी ऑगर-एलियासिम ने इसके बाद वासेक पोसपिसिल के साथ मिलकर मातियो बारेतीनी और फाबियो फोगनीनी को 7-6 (2), 7-5 से हराकर कनाडा को जीत दिलाई। ऑगर-एलियासिम, शापोवालोव और पासपिसिल तीनों कनाडा की उस टीम का हिस्सा थे जिसे 2019 के फाइनल में स्पेन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। कनाडा ने इस साल टूर्नामेंट में वाइल्ड कार्ड धारक के रूप में जगह बनाई थी। टीम ने गत चैंपियन रूस की जगह ली जिसे यूक्रेन पर हमले के कारण निलंबित किया गया था।
Davis cup canada beat italy 2 1 in the final of the tournament
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero