International

यूक्रेन में रूस के हमले वाली जगह से मृत बच्चे का शव निकाला गया

यूक्रेन में रूस के हमले वाली जगह से मृत बच्चे का शव निकाला गया

यूक्रेन में रूस के हमले वाली जगह से मृत बच्चे का शव निकाला गया

मध्य यूक्रेन के शहर क्रिवी रिह में रूस के हालिया हमले के बाद आपात कर्मियों ने शनिवार को जीवित लोगों की तलाश अभियान के दौरान एक इमारत के मलबे से एक बच्चे का शव निकाला। यूक्रेन के अधिकारियों के अनुसार, यह मिसाइल क्षेत्र में दागी गईं 16 मिसाइलों में से एक थी, जिससे यूक्रेन के ऊर्जा बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया था। शुक्रवार के हालिया हमले में रूस ने यूक्रेन पर 76 मिसाइल दागी थीं। निप्रॉपेट्रोस क्षेत्र के गवर्नर वैलेन्टिन रेज्निचेंको ने सोशल मीडिया ऐप टेलीग्राम पर लिखा कि ‘‘बचाव दल ने एक रूसी रॉकेट हमले में नष्ट हुए घर के मलबे से एक या डेढ़ साल के बच्चे का शव निकाला।’’

क्रिवी रिह निप्रॉपेट्रोस क्षेत्र में स्थित है। अधिकारियों ने कहा कि कुल मिलाकर चार लोग हमले में मारे गए और 13 घायल हो गए जिनमें से चार बच्चे हैं। गवर्नर ने लिखा कि मरने वालों में 64 वर्षीय एक महिला और एक छोटे बच्चे सहित परिवार के दो अन्य सदस्य शामिल हैं। रेज्निचेंको ने कहा कि रूस की तरफ से रातभर हमले जारी रहे जिससे निकोपोल, मर्हानेट्स और चेर्वोनोहरिहोरिवका में बिजली लाइनों और घरों को नुकसान पहुंचा, जो रूस के कब्जे वाले ज़पोरिज़्ज़िया परमाणु ऊर्जा संयंत्र से नीपर नदी के पार हैं।

अधिकारियों ने कहा कि रूस ने राजधानी कीव पर शुक्रवार को लगभग 40 मिसाइल दागीं और लगभग इन सभी मिसाइलों को मार गिराया गया। कीव के मेयर विटाली क्लिट्सको ने शनिवार को बताया कि दो-तिहाई घरों की बिजली फिर बहाल कर दी गई है और सभी को पानी की सुविधा पुन: मिल गई है। उन्होंने कहा कि भूमिगत मेट्रो सेवा भी फिर शुरू हो गई है जहां एक दिन पहले स्टेशन पर लोगों ने हमलों से बचने के लिए शरण ली थी। यूक्रेन के खारकीव प्रांत के प्रमुख ओलेह सिनीहुबोव ने शनिवार को कहा कि देश के दूसरे सबसे बड़े महानगर खारकीव सहित पूरे क्षेत्र में बिजली बहाल कर दी गई है।

Dead childs body exhumed from site of russian strike in ukraine

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero