तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मंगलवार को हिंदू धार्मिक एवं धर्मार्थ बंदोबस्ती विभाग (एचआर एंड सीई) के अंतर्गत मंदिरों के स्थायी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में चार प्रतिशत बढ़ोतरी का आदेश दिया है। यहां जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, मंदिर कर्मचारियों का भत्ता अब 34 प्रतिशत से बढ़कर 38 प्रतिशत हो गया है। यह एक जनवरी, 2023 से प्रभावी हो गया है। इससे लगभग 10,000 स्थायी कर्मियों को लाभ मिलेगा और सरकार पर वार्षिक रूप से सात करोड़ रुपये बोझ पड़ेगा आएगा।
यह आदेश उन मंदिरों पर लागू हुआ है जिनकी सालाना आय एक लाख रुपये या इससे अधिक है। मुख्यमंत्री ने सभी मंदिर कर्मियों (पूर्णकालिक, अल्पकालिक या दैनिक भत्ते पर काम करने वाले) के लिए पोंगल पर्व का बोनस भी 2000 रुपये से बढ़ाकर 3,000 रुपये करने का आदेश दिया है। इससे सरकारी खजाने पर इस वर्ष 1.5 करोड़ रुपये का भार आएगा। राज्यकर्मियों का महंगाई भत्ता भी हाल ही में 34 प्रतिशत से चार प्रतिशत बढ़ाकर 38 प्रतिशत कर दिया गया था।
Dearness allowance and bonus of temple employees increased in tamil nadu
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero