औद्योगिक रसायन और उर्वरक बनाने वाली दीपक फर्टिलाइजर एंड पेट्रोकेमिकल्स कॉरपोरेशन (डीएफपीसीएल) ने बृहस्पतिवार को कंपनी पुनर्गठन योजना की घोषणा की। इसके तहत कंपनी खनन में उपयोग होने वाले रसायन और उर्वरक कारोबार को अलग करेगी। कंपनी ने बयान में कहा कि डीएफपीसीएल की पूर्ण अनुषंगी स्मार्टकेम टेक्नोलॉजीज (एसटीएल) के निदेशक मंडल ने बृहस्पतिवार को हुई बैठक में कंपनी पुनर्गठन योजना को मंजूरी दे दी। इससे सभी कारोबार में वृद्धि की संभावना को वास्तविक रूप देने में मदद मिलेगी।
निदेशक मंडल ने एसटीएल से टीएएन कारोबार (खनन रसायन) को अलग कर उसे डीएफपीसीएल की पूर्ण अनुषंगी डीएमएसपीएल को देने को मंजूरी दे दी। साथ ही एसटीएल की पूर्ण अनुषंगी महाधन फार्म टेक्नोलॉजीज के (एमएफटीपीएल) स्मार्टकेम टेक्नोलॉजीज में विलय को भी स्वीकृति दे दी। डीएफपीसीएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक शैलेश सी मेहता ने कहा, ‘‘कंपनी ने पिछले कुछ साल में नई परियोजनाओं के विस्तार में निवेश बढ़ाने के साथ परिचालन के स्तर पर काफी सुधार किया है और नकदी सृजित की तथा बही-खाता मजबूत किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘डीएफपीसीएल के अंतर्गत प्रस्तावित कंपनी पुनर्गठन से मजबूत स्वतंत्र व्यापार मंच बनाने में मदद मिलेगी। इससे समय के साथ विभिन्न संबंधित पक्षों के मूल्य में वृद्धि होगी।
Deepak fertilisers to separate mining chemical fertilizer business
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero