National

जनसंवाद, नुक्कड़ सभा और मैजिक शो: एमसीडी चुनाव नजदीक आते ही आप ने तेज किया चुनाव प्रचार

जनसंवाद, नुक्कड़ सभा और मैजिक शो: एमसीडी चुनाव नजदीक आते ही आप ने तेज किया चुनाव प्रचार

जनसंवाद, नुक्कड़ सभा और मैजिक शो: एमसीडी चुनाव नजदीक आते ही आप ने तेज किया चुनाव प्रचार

आम आदमी पार्टी जो अरविंद केजरीवाल की सरकार,केजरीवाल के पार्षद के तहत इन दिनों चुनाव प्रचार कर रही है। निगम चुनावों के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने चुनाव प्रचार में तेजी लाई है। चुनाव के मद्देनजर आप पार्टी ने 26 नवंबर को दिल्ली में 155 से अधिक जगहों पर जनसंवाद, नुक्कड़ सभा और कई अन्य गतिविधियों का आयोजन किया है। 
 
आप पार्टी के स्टार प्रचारक मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, राघव चड्ढा, पंजाब के मंत्री सरदार हरजोत बैंस, महाबल मिश्रा और विधायक आतिशी ने दिल्ली के विभिन्न इलाकों में जनसभा की। पार्टी के बड़े चेहरों के अलावा आम आदमी पार्टी ने निग मे भी केजरीवाल का संदेश लोगों तक पहुंचाने के लिए 40 इलाकों में मैजिक शो, गिटार शो और डांस शो का आयोजन कर जनता तक अपनी बात पहुंचाई। आप नेताओं का दावा है कि दिल्ली नगर निगम में बीजेपी को सत्ता से बेदखल किया जाएगा। आप पार्टी का दावा है कि चार दिसंबर को होने वाले चुनावों में भाजपा के उम्मीदवारों की जमानत भी जब्त होगी। पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों, विधायकों, वार्ड उम्मीदवारों और स्थानीय पार्टी नेताओं को लोगों के मुद्दों को समझने का काम सौंपा है। पार्टी बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार, कुशासन, कचरा और अन्य नागरिक मुद्दों को लेकर भाजपा पर निशाना साध रही है।
आप से राज्य सभा सांसद राघव चड्ढा का कहना है कि केजरीवाल सरकार ही सत्ता में आएगी।
 
जनता को आम आदमी पार्टी को ही वोट देकर अपने वॉर्ड का पार्षद बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि केजरीवाल के नेतृत्व में निगम के कई मुद्दों का हल निकाला जाएगा। आप पार्टी के नेताओं का दावा है कि निगम में भी केजरीवाल मुहिम को हर वॉर्ड में बढ़ावा मिल रहा है। आप पार्टी के नेताओं ने भाजपा पर निशाना साधते हुए दावा किया कि बीजेपी के कुप्रबंधन से परेशान होकर अब निगम की सत्ता भी जनता आम आदमी पार्टी के हाथ में सौंपेगी। आप पार्टी का दावा है कि भाजपा के नेताओं की जमानत जब्त होगी और पार्टी को बड़े अंतर से जीत मिलेगी। बता दें कि दिल्ली में नगर निगम के चुनाव चार दिसंबर को होने है। इसका नतीजा सात दिसंबर को आएगा।

Delhi aap party intensify campaigning for mcd elections 2022

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero