National

Shraddha murder case: आफताब की जमानत याचिका पर दिल्ली की अदालत 22 दिसंबर को करेगी सुनवाई

Shraddha murder case: आफताब की जमानत याचिका पर दिल्ली की अदालत 22 दिसंबर को करेगी सुनवाई

Shraddha murder case: आफताब की जमानत याचिका पर दिल्ली की अदालत 22 दिसंबर को करेगी सुनवाई

दिल्ली की अदालत 22 दिसंबर को आफताब अमीन पूनावाला की जमानत याचिका पर सुनवाई करेगी। आफताब ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अपने वकील से मिलें। आफताब की जमानत अर्जी अधिवक्ता अविनाश ने दायर की थी। सोमवार (19 दिसंबर) को उनका अपने वकील से मिलने का कार्यक्रम है। पूनावाला को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया। श्रद्धा वाकर हत्याकांड के मुख्य आरोपी पूनावाला ने जमानत के लिए शुक्रवार को दिल्ली की साकेत अदालत का दरवाजा खटखटाया। पूनावाला को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने 9 दिसंबर को पूनावाला की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी थी। वह वर्तमान में 23 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में है, और दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। 

इसे भी पढ़ें: Shraddha Murder Case: अब किसी भी कीमत पर नहीं बचेगा हत्यारा अफताब! श्रद्धा की हड्डियों के टुकड़े पिता के DNA से मैच

पूनावाला ने कथित तौर पर वॉकर (27) का गला घोंट दिया और श्रद्धा के शरीर के 35 टुकड़े कर दिए, जिसे उसने दक्षिण दिल्ली के महरौली में अपने निवास पर लगभग तीन सप्ताह तक 300 लीटर के फ्रिज में रखा और फिर आधी रात को शहर भर में फेंक दिया। वाकर की कथित तौर पर मई में हत्या कर दी गई थी। दोनों 2019 में एक डेटिंग ऐप पर मिले और फिर मुंबई और अपने गृहनगर वसई में रहने के बाद दिल्ली आ गए। पुलिस ने कहा कि आफताब और श्रद्धा का घरेलू खर्च, बेवफाई और अन्य मुद्दों पर झगड़ा हुआ और उनके रिश्ते तनावपूर्ण हो गए।

इसे भी पढ़ें: Shraddha Murder Case के आरोपी आफताब के नाम से फेसबुक पर बना नया अकाउंट

महरौली के जंगल से बरामद हड्डियों से मिला श्रद्धा के पिता का डीएनए
केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की रिपोर्ट ने पुष्टि की है कि दक्षिण दिल्ली के महरौली वन क्षेत्र से प्राप्त की गई टूटी हुई हड्डियों से श्रद्धा वाकर के पिता के डीएनए का मिलान हो गया है। दिल्ली पुलिस को आफताब के पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट की विस्तृत रिपोर्ट भी मिल गई है। पुलिस ने वाकर के शरीर के अंगों की तलाशी के दौरान इलाके से हड्डियों के 13 टुकड़े बरामद किए थे।

Delhi court to hear aaftab bail plea on december 22

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero