National

दिल्ली में महिलाओं के लिए होगा खास मौहल्ला क्लीनिक, मुफ्त मिलेगा इलाज

दिल्ली में महिलाओं के लिए होगा खास मौहल्ला क्लीनिक, मुफ्त मिलेगा इलाज

दिल्ली में महिलाओं के लिए होगा खास मौहल्ला क्लीनिक, मुफ्त मिलेगा इलाज

दिल्ली सरकार ने महिलाओं के लिए खास मौहल्ला क्लीनिक शुरू करने का ऐलान किया है। महिलाओं के लिए इन मोहल्ला क्लीनिक में स्त्री रोग संबंधी सेवाएं, जांच और दवाएं मुफ्त में उपलब्ध होंगी। दिल्ली सरकार की मोहल्ला क्लीनिक स्वास्थ्य के लिहाज से अहम योजना है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार महिलाओं के लिए विशेष मोहल्ला क्लीनिक शुरू कर रही है। 

मोहल्ला क्लीनिक प्रणाली केजरीवाल सरकार की प्रमुख पहलों में से एक है, जिसका मकसद दिल्ली में प्राथमिक स्वास्थ्य प्रणाली को बढ़ावा देना है। केजरीवाल ने ट्वीट किया, “दिल्ली की महिलाओं के लिए खुशखबरी। बुधवार से दिल्ली की विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं में एक और नयी पहल होने जा रही है। सरकार महिलाओं के लिए विशेष ‘महिला मोहल्ला क्लिनिक’ शुरू करने जा रही है, जहां स्त्री रोग विशेषज्ञ की सेवाएं, जांच व दवाइयां मुफ्त में उपलब्ध होंगी।” 

इस नयी पहल के बारे में अधिक जानकारी का इंतजार है। दिल्ली सरकार द्वारा 25 मार्च को विधानसभा में पेश आउटकम बजट के अनुसार, केजरीवाल सरकार का लक्ष्य 1,000 आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक (एएएमसी) खोलने का है, जिनमें से 520 एएएमसी 31 दिसंबर 2021 तक राष्ट्रीय राजधानी में संचालन में थे। बजट में कहा गया था कि प्रत्येक एएएमसी रोजाना औसतन 116 मरीजों का इलाज करता है। इस लिहाज से पूरी दिल्ली में एएएमसी में प्रतिदिन 60,000 से अधिक रोगियों का इलाज होता है।

बता दें कि मोहल्ला क्लीनिक योजना दिल्ली सरकार की महत्वपूर्ण योजना है जिसे प्राइमरी हेल्थ सेंटर कहा जाता है। मोहल्ला क्लीनिक में मरीजों को बुखार, जुखाम जैसी सामान्य बीमारियों का इलाज किया जाता है। यहां ब्लड, यूरिन समेत कुल 212 तरह के टेस्ट किए जाते है। मोहल्ला क्लीनिक में मरीजों की सुविधा के लिए 125 तरह की दवाईयां निशुल्क रुप से उपलब्ध कराई जाती है। 

महिलाओं को मिलती है मुफ्त यात्रा 
स्वास्थ्य सुविधाओं के अलावा दिल्ली सरकार पहले ही महिलाओं को कई सुविधाएं दे रही है। दिल्ली की बसों में भी महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा दी गई है। महिलाओं बसों में यात्रा करने पर मिलने वाली विशेष छूट को दिल्ली सरकार ने वर्ष 2019 में शुरू किया था। बस में निशुल्क यात्रा की सुविधा सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि नोएडा एनसीआर, एयरपोर्ट, डीटीसी और क्लस्टर बसों में दी गई है।

बसों में यात्रा करने वाली महिलाओं की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2020 में हर महीने 20 लाख महिलाओं ने सफर किया है। वहीं 2021 में कुल 25 करोड़ महिलाओं ने बसों में यात्रा की है। 

Delhi government to make special mohalla clinic for women

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero