दिल्ली यूनिवर्सिटी ने शेयर की खाली सीटों की लिस्ट, अब भी मिल रहा एडमिशन लेने का अंतिम मौका
दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में लगभग 60 हजार छात्रों को ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन दिया गया है। अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन लेने के बाद अब भी यूनिवर्सिटी में 14 हजार सीटें खाली पड़ी है। डीयू डीन ऑफ एडमिशन ने बताया कि यूनिवर्सिटी में तीसरे राउंड का सीट आवंटन गुरुवार को खत्म हो गया है। इस दौरान 2,000 से अधिक छात्रों ने विश्वविद्यालय से अपना प्रवेश वापस ले लिया है। इन सीटों को सीट आवंटन के स्पॉट राउंड के जरिए भरा जाएगा।
जानकारी के मुताबिक 59,401 छात्रों ने दिल्ली विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में एडमिशन लिया है। दिल्ली के कई कॉलेजों में जहां एडमिशन फुल हो गए हैं वहीं कुछ कॉलेजों में सीटें भी खाली है। दिल्ली के अलग अलग कॉलेजों में 14 हजार से ज्यादा सीटें खाली हैं। दो हजार से अधिक छात्रों ने अलग अलग कारणों से अपना प्रवेश वापस ले लिया है। वहीं सीएसएएस के पहले स्पॉट आवंटन के लिए भी दिल्ली विश्वविद्यालय ने सीटों की सूची जारी की है। बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय में कुल 70 हजार सीटें हैं, जहां अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन लिया जाता है।
उन्होंने बताया कि सीएसएएस के तीसरे दौर में छात्रों को ईसीए, खेल, सीडब्ल्यू, आदि कोटे के तहत भी प्रवेश दिया जाएगा। इस वर्ष खेल कोटे से 1,001 छात्रों, ईसीए में 438 छात्रों और सीडब्ल्यू में 1,372 छात्रों को प्रवेश दिया गया है। इस बीच, विश्वविद्यालय कॉमन सीट आवंटन प्रणाली की पहली स्पॉट आवंटन सूची बुधवार 23 नवंबर को शाम 5 बजे जारी करेगा। दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने के इच्छुक छात्रों को खाली सीटों की सूची को ध्यान से देखना होगा ताकि वो अपनी पसंद की सीट पर आवेदन कर सकें। लिस्ट जारी होने के बाद छात्र 24 से 26 नवंबर के बीच एडमिशन ले सकेंगे। एडमिशन लेने के लिए छात्रों को 27 नवंबर तक एडमिशन फीस का भुगतान करना होगा।
बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया 12 सितंबर से शुरू हुई थी। ये प्रक्रिया तीन चरणों में आयोजित हुई है, जिसमें छात्रों को आवेदन प्रक्रिया, वरीयता और सीट आवंटन व एडमिशन लेना था। इस वर्ष दिल्ली विश्वविद्यालय के एडमिशन काफी खास रहे हैं क्योंकि इस वर्ष छात्रों को उनके 12वीं के अंकों के आधार पर नहीं बल्कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर एडमिशन दिया गया है।
Delhi university shares list of vacant seats for admission