नीलामी के जरिये होने वाली चाय की बिक्री के दौरान सभी श्रेणियों की चाय की मांग में तेजी का रुझान देखा गया जिसमें खरीदार अपनी पसंदीदा चाय श्रेणी के लिए अधिक कीमत देने को तैयार दिखे। कलकत्ता चाय कारोबारी संघ के एक अधिकारी ने यहां यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि बिक्री-45 के दौरान 209.66 रुपये प्रति किलोग्राम के बढ़े हुए औसत मूल्य पर कुल 25,00,860 किलोग्राम सीटीसी पत्ते की मांग आई जबकि पिछली नीलामी में 23,83,235 किलोग्राम चाय को 206.41 रुपये प्रति किलोग्राम के औसत मूल्य पर बेचा गया।
गत 9-11 नवंबर को हुई सेल-45 नीलामी के दौरान 296.39 रुपये प्रति किलोग्राम के बढ़े हुए औसत मूल्य पर 14,91,022 किलोग्राम पारंपरिक (ऑर्थोडॉक्स) चाय पत्ते की मांग रही। पिछले नीलामी सत्र के दौरान 291.97 रुपये प्रति किलोग्राम के निचले औसत मूल्य पर 2,56,832 किलोग्राम चाय बेची गई थी। इसी तरह नीलामी के दौरान दार्जिलिंग चाय पत्ती की मांग 42,987 किलोग्राम रही जो 373.53 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ी हुई औसत कीमत पर हुई।
पिछली नीलामी के दौरान 30,073 किलोग्राम की मांग 363.59 रुपये प्रति किलो के दाम पर रही थी। इस सप्ताह की नीलामी में डस्ट टी की मांग में बढ़ोतरी दर्ज की गई। विभिन्न गुणवत्ता की कुल 10,56,021 किलोग्राम चाय के लिए 225.05 रुपये प्रति किलोग्राम की अपेक्षाकृत ऊंची बोली लगाई गई जबकि पिछले सप्ताह के दौरान 216.70 रुपये प्रति किलोग्राम के औसत मूल्य पर 10,17,816 किलोग्राम चाय की मांग रही थी।
Demand for all categories of tea picks up during sail 45
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero