डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिकसन ने बृहस्पतिवार को पार्टियों के आपसी विरोधों को खत्म कर तीन-पक्षीय बहुमत वाले गठबंधन की सरकार बनाई। गठबंधन में लिबरल पार्टी के नेता और एक पूर्व प्रधानमंत्री को प्रमुख पद दिए गए। यह 44 वर्षों में पहली बार है कि ऐसी मध्यमार्गी सरकार का गठन किया गया है। इस गठन ने दो गुटों के दशकों से एक-दूसरे का विरोध का अंत कर दिया है। गठबंधन में लिबरल पार्टी नेता जैकब एलेमैन-जेन्सेन को रक्षा मंत्री बनाया, जबकि पूर्व प्रधानमंत्री लार्स लोके रासमुसेन को विदेश मंत्री बनाया है। सरकार के 23 मंत्रालयों में से फ्रेडरिकसन के सोशल डेमोक्रेट्स को 11 मंत्रालय मिलेंगे जबकि लिबरल्स को सात और मोडरेट्स को पांच। नवंबर में आम चुनाव संपन्न हुए और42 दिनों तक चली बातचीतके बाद सरकार के लिए नए गठबंधन का मंगलवार को ऐलान किया गया था। संसद की कुल 179 सीटों में से तीनों दलों के पास 89 सीटें हैं।
Denmarks prime minister frederiksen formed a new government
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero