Cricket

सिकंदर रजा की उम्दा पारी के बावजूद जिंबाब्वे 117 रन पर ढेर

सिकंदर रजा की उम्दा पारी के बावजूद जिंबाब्वे 117 रन पर ढेर

सिकंदर रजा की उम्दा पारी के बावजूद जिंबाब्वे 117 रन पर ढेर

सिकंदर रजा की उम्दा पारी के बावजूद जिंबाब्वे की टीम आईसीसी टी20 विश्व कप मुकाबले में बुधवार को यहां लचर बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड के खिलाफ 117 रन पर ढेर हो गई। स्टार ऑलराउंडर रजा ने 24 गेंद में 40 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी के दौरान तीन चौके और इतने ही छक्के मारे। उनके अलावा सिर्फ सीन विलियम्स (28) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए। जिंबाब्वे की पूरी टीम 19.2 ओवर में सिमट गई।

नीदरलैंड की ओर से तेज गेंदबाज पॉल वान मीकेरन सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 29 रन देकर तीन विकेट चटकाए। बास डि लीडे (14 रन पर दो विकेट), लोगान वान बीक (17 रन पर दो विकेट) और ब्रैंडन ग्लोवर (29 रन पर दो विकेट) ने भी दो-दो विकेट हासिल किए। करो या मरो के इस मुकाबले में जिंबाब्वे की टीम ने 66 गेंद खाली खेली जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए कितना जूझना पड़ रहा था। रजा अच्छी लय में दिखे और उन्होंने कई आकर्षक शॉट भी जड़े लेकिन जब लग रहा था कि वह टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक ले जाएंगे तब डि लीडे की गेंद को हवा में लहराकर फ्रेड क्लासेन को कैच दे बैठे।

इसे भी पढ़ें: पैरा बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप में पदार्पण कर रही नित्या की दमदार शुरुआत, मनीषा की आसान जीत

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरे जिंबाब्वे की टीम पावर प्ले में सिर्फ 20 ही रन बना सकी। उसने इस दौरान कप्तान क्रेग इर्विन (03), रेगिस चकाब्वा (05) और वेस्ले माधेवेरे(01)के विकेट गंवाए। रजा ने इसके बाद पलटवार करते हुए रन गति में इजाफा किया। उन्होंने सीन विलियम्स के साथ 35 गेंद में 48 रन की साझेदारी की। वान मीकेरन के विलियम्स को आउट करके इस जोड़ी को तोड़ने के बाद जिंबाब्वे ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और पूरी टीम 20वें ओवर में सिमट गई।

Despite the fine innings of sikandar raza zimbabwe were bundled out for 117 runs

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero