Business

DGCA ने बीते साल एयरलाइंस, व्यक्तियों के खिलाफ 305 मामलों में की कार्रवाई

DGCA ने बीते साल एयरलाइंस, व्यक्तियों के खिलाफ 305 मामलों में की कार्रवाई

DGCA ने बीते साल एयरलाइंस, व्यक्तियों के खिलाफ 305 मामलों में की कार्रवाई

मुंबई। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने विभिन्न नियमों का पालन नहीं करने पर वर्ष 2022 में विभिन्न एयरलाइंस और व्यक्तियों के खिलाफ अर्थदंड लगाने समेत प्रवर्तन की 305 कार्रवाई की। डीजीसीए ने रविवार को एक बयान में कहा कि इस साल प्रवर्तन की 305 कार्रवाई की गई। कार्रवाई की जद में विभिन्न एयरलाइंस, हवाईअड्डा परिचालक, उड़ान प्रशिक्षण संगठन आए हैं। ये कार्रवाई सुरक्षा नियमों और मानकों का पालन नहीं करने और विमान परिचालन में सुरक्षा के साथ समझौते करने की वजह से की गई।

इसे भी पढ़ें: Coal India को वित्त वर्ष में 70 करोड़ टन का उत्पादन लक्ष्य पार करने का भरोसाः चेयरमैन

बयान के मुताबिक, उड़ान संबंधी मानकों के अनुपालन में गलती करने वाले पायलट, परिचालक दल के सदस्य, हवाई यातायात नियंत्रकों, विमान देखरेख इंजीनियर और अन्य अधिकारियों के खिलाफ नियामक और मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन नहीं करने पर कार्रवाई की गई। डीजीसीए ने कहा कि वर्ष 2022 में उसने विभिन्न एयरलाइन, हवाई अड्डा परिचालक आदि के खिलाफ 39 मामलों में 1.975 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया।

Dgca took action against airlines individuals in 305 cases last year

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero