Dheerubhai Ambani School को बम से उड़ाने की मिली धमकी, कहा हमने रखा है बम
मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटनरेशनल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। जानकारी के मुताबिक 10 जनवरी यानी मंगलवार को स्कूल में धमकी भरा कॉल आया था, जिसमें एक अनजान व्यक्ति ने स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। इस धमकी के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया और पुलिस को इसकी सूचना दी गई।
जानकारी के मुताबिक कॉलर ने 4.30 बजे फोन पर कहा कि स्कूल में टाइम बम लगा है। इसके बाद फोन काट दिया गया। इस फोन कॉल से हर तरफ हड़कंप और अफरातफरी का माहौल हो गया। स्कूल प्रशासन ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने आईपीसी की धारा 505 (1) (B) और धारा 506 के तहत अज्ञात कॉलर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। पुलिस का कहना है कि जहां से ये कॉल आया था उसे ट्रेस कर लिया गया है। जल्द ही पुलिस कॉल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करेगी। बता दें कि इससे पहले रिलायंस फाउंडेशन के अस्पताल को भी बम से उड़ाने का कॉल बीते वर्ष अक्टूबर में किया गया था।
Dhirubhai ambani school receives bomb threat says we have planted the bomb