Cricket

टी20 वर्ल्डकप में दिनेश कार्तिक हुए चोटिल, बांग्लादेश के खिलाफ खेलना संदिग्ध

टी20 वर्ल्डकप में दिनेश कार्तिक हुए चोटिल, बांग्लादेश के खिलाफ खेलना संदिग्ध

टी20 वर्ल्डकप में दिनेश कार्तिक हुए चोटिल, बांग्लादेश के खिलाफ खेलना संदिग्ध

पर्थ। टी20 वर्ल्डकप टूर्नामेंट के दौरान भारतीय टीम लगातार खिलाड़ियों की चोटों से परेशान रही है। इस कड़ी में अब एक और नाम जुड़ गया है। भारतीय टीम के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी दिनेश कार्तिक भी चोटिल हो गए है जिसके बाद उनका एडिलेड में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में खेलना संदिग्ध है।
 
दरअसल दिनेश कार्तिक की पीठ रविवार को यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 विश्व कप मैच के दौरान चोटिल हो गई। मैच के दौरान चोट लगने के कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा और उनकी जगह ऋषभ पंत ने विकेटकीपिंग संभाली। कार्तिक अभी तक टूर्नामेंट में बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी उन्होंने 15 गेंद पर केवल छह रन बनाए। 
 
दक्षिण अफ्रीकी पारी के 15 ओवर के बाद कार्तिक दर्द से कराहते हुए दिखे। उन्होंने अपनी पीठ पकड़ ली और घुटनों के बल बैठ गए। फिजियो तुरंत ही उनके पास पहुंचे और कुछ देर बाद कार्तिक उनके साथ ही वापस पवेलियन लौट गए। भुवनेश्वर कुमार ने बाद में पुष्टि की कि कार्तिक की पीठ में चोट लगी है। उन्होंने कहा कि उनके साथ पीठ से जुड़ा कोई मामला है। फिजियो की रिपोर्ट मिलने के बाद ही इस बारे में स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है। भारत को अगला मैच दो नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ एडिलेड में खेलना है और ऐसे में कार्तिक के पास फिट होने के लिए बहुत कम समय है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में आखिरी पांच ओवरों में कार्तिक की जगह ऋषभ पंत ने विकेटकीपिंग की।
 
ऐसा रहा है दिनेश कार्तिक का प्रदर्शन
दिनेश कार्तिक ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 15 गेंदों में छह रन बनाए है। पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी उनका प्रदर्शन खास अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने इस मैच में सिर्फ एक रन बनाया था और वो आउट हो गए थे। वहीं भारत के नीदरलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्हें बैटिंग करने का ही मौका नहीं मिला था।
 
ऋषभ पंत को मिल सकता है मौका
बता दें कि दिनेश कार्तिक इस टूर्नामेंट में कोई खास कमाल नहीं कर सके हैं, जिसके बाद ऋषभ पंत के फैंस लगातार उन्हें मौका मिलने की मांग कर रहे है। अगर दिनेश कार्तिक की चोट गंभीर हुई या ठीक नहीं हुई तो वे टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे। ऐसे में भारतीय टीम में ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन का मौका मिल सकता है।
 
ये खिलाड़ी भी हो चुके हैं बाहर
बता दें की ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 वर्ल्डकप में भारतीय टीम कई अच्छे खिलाड़ियों के बिना ही हिस्सा ले रही है। भारतीय टीम तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की तकलीफ और रवींद्र जडेजा घुटने की परेशानी के कारण टी20 वर्ल्डकप का हिस्सा नहीं बन सके है। वहीं शुरुआत में स्टैण्डबॉय प्लेयर के तौर पर शामिल किए गए दीपक चाहर चोटिल होने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गए है।

Dinesh karthik suffers back injury and maynot play against bangladesh

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero