Sports

कास्पर रूड को हराकर जोकोविच ने जीता टूर्नामेंट, फेडरर के रिकॉर्ड छह एटीपी फाइनल्स खिताब की बराबरी की

कास्पर रूड को हराकर जोकोविच ने जीता टूर्नामेंट, फेडरर के रिकॉर्ड छह एटीपी फाइनल्स खिताब की बराबरी की

कास्पर रूड को हराकर जोकोविच ने जीता टूर्नामेंट, फेडरर के रिकॉर्ड छह एटीपी फाइनल्स खिताब की बराबरी की

नोवाक जोकोविच ने तीसरे वरीय कास्पर रूड को हराकर रविवार को यहां रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए छठी बार एटीपी फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता। सर्बिया के जोकोविच ने रूड को 7-5 6-3 से हराकर 2015 के बाद पहली बार यह टूर्नामेंट जीता और फेडरर के छह खिताब की बराबरी की। पैंतीस साल के जोकोविच पिछली दो बार जब इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे थे तो उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

इसे भी पढ़ें: FIFA World Cup 2022 के तीन मुकाबले आज, जानें किन टीमों में होगी टक्कर

जोकोविच ने खिताब जीतने के बाद कहा, ‘‘सात साल लंबा समय होता है। साथ ही यह तथ्य कि मैंने सात साल इंतजार किया, यह इस जीत को और अधिक मधुर और बड़ा बना देता है।’’ साल के अंत में होने वाले इस टूर्नामेंट को जीतने वाले जोकोविच सबसे अधिक उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। उन्हें टेनिस इतिहास की सबसे बड़ी इनामी राशि भी मिली।

उन्हें एटीपी फाइनल्स जीतने के लिए 47 लाख डॉलर की राशि मिली। जोकोविच ने साल का अंत 18 जीत और एक हार के साथ किया। उन्होंने तेल अवीव और अस्ताना में खिताब जीते जबकि पेरिस मास्टर्स के फाइनल में जगह बनाई। उन्होंने इसके अलावा विंबलडन और रोम में भी खिताब जीते।

Djokovic wins tournament by defeating kaspar ruud equals federers record 6 atp finals titles

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero