Film

Doctor G Review | कई समाजिक मुद्दों को एक साथ उठाकर दर्शकों को भटकाती है डॉक्टर जी

Doctor G Review | कई समाजिक मुद्दों को एक साथ उठाकर दर्शकों को भटकाती है डॉक्टर जी

Doctor G Review | कई समाजिक मुद्दों को एक साथ उठाकर दर्शकों को भटकाती है डॉक्टर जी

आयुष्मान खुराना की फिल्म 'डॉक्टर जी' के ट्रेलर की तो लोगों ने जमकर तारीफ की थी, देखना यह था कि फिल्म सिनेमाघर में क्या कमाल दिखाती हैं। फिल्म सिनेमाघरों में 14 अक्टूबर को रिलीज हुई।  फिल्म 'डॉक्टर जी' में भी आयुष्मान खुराना ने हमेशा की तरह लीग से हटकर मुद्दा उठाया है। फिल्म कई तरह के सामाजिक मुद्दों को एक साथ उठाने की हड़बड़ाहट में कंफ्यूज हो जाती हैं और एक बार फिर जनता के सामने भटकी हुई फिल्म पेश कर दी जाती हैं।

आयुष्मान खुराना एक ऐसे एक्टर है जो अपनी शानदार एक्टिंग के साथ लीग से हटकर कॉनसेप्ट वाली फिल्म के लिए जाने जाते हैं। बधाई हो, ड्रीम गर्ल, आर्टिकल 15 जैसी कई शानदार फिल्मों के संदेश को बड़ी ही खूबसूरती के साथ उन्होंने लोगों के दिमाग में फिट किया हैं। वहीं बात करें डॉक्टर जी की तो वह इस बार अपने लक्ष्य में सफल होते नजर नहीं आये हैं। दरअसल हमारे समाज में एक मानसिकता है कि महिलाओं से जुड़ी बीमारी और गर्भाव्स्था से जुड़ी परेशानी के लिए बात करने या इलाज के लिए एक महिला गायनोलॉजिस्ट ही सही होती हैं। ऐसे में अगर एक पुरूष गायनोलॉजिस्ट बनना है तो परिवारिक स्तर पर, कार्यस्थल पर और समाजिक स्तर पर किन परेशानियों और तानों का सामना करना पड़ता हैं उसके बारे में फिल्म बात करती हैं। फिल्म में लीड रोल आयुष्मान खुराना प्ले कर रहे हैं। वहीं उनके अपोजिट रकुल प्रित सिंह नजर आएंगी। 

फिल्म की कहानी
आयुष्मान खुराना ने फिल्म में उदिन नाम के मेडिकल स्टूडेंट उदित गुप्ता का किरदार निभाया है। उदित गुप्ता चाहते हैं कि वह एक अच्छे ऑर्थोपिडिशियन बनें लेकिन ग्जाम में उनकी रैंक कम आती है जिसके कारण आखिर में गाइनोकॉलजिस्ट की सीट मिलती हैं। उदित बड़े ही दबे मन से इस गाइनोकॉलजिस्ट बनने के लिए एडमिशन लेते हैं। उन्हें ऐसा लगता है कि ये विभाग महिलाओं से संबंधित होता हैं। रो-धो कर उदित दाखिला तो ले लेता है लेकिन अब उसे आगे क्या क्या चीजें झेलनी पड़ती है उसे फिल्म में दिखाया गया हैं। 

कैसी है फिल्म
स्त्री रोग विभाग में एक पुरुष मेडिकल स्टूडेंट की असहजता, लिंगभेद और लड़का पाने के लिए समाज में फैले अंधविश्वास जैसे कई मुद्दों को फिल्म एक साथ उठाती है और इंटरवल के बाद अपनी राह से भटक जाती हैं। फिल्म शारीरिक संबंध के लिए लड़की की मंजूरी और किशोरावस्था में गर्भपात की भयावहता को भी दर्शकों तक पहुंचाती है। ये तमाम चीजें हल्की फुल्की की कॉमेडी के साथ पर्दे पर दर्शकों के लिए परोसी गयी है लेकिन आयुष्मान खुराना के अलावा फिल्म में आपको ज्यादा कुछ अच्छा नहीं लगेगा। कुछ एक जगह ऐसे डायलॉग है जो इतने वल्गर लगते हैं कि हंसी नहीं आती हैं। 

फिल्म : डॉक्टर जी
स्टार: 2.5/5
कलाकार : आयुष्मान खुराना, रकुलप्रीत, शीबा चड्ढा, शेफाली शाह, अभिनय राज सिंह 
निर्देशक :अनुभूति कश्यप  

Doctor g film review in hindi

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero