International

साउथ कोरिया के हेलोवीन फेस्टिवल में दर्जनों लोगों को आया हार्ट अटैक, सभी आपातकालीन कर्मचारियों को किया तैनात

साउथ कोरिया के हेलोवीन फेस्टिवल में दर्जनों लोगों को आया हार्ट अटैक, सभी आपातकालीन कर्मचारियों को किया तैनात

साउथ कोरिया के हेलोवीन फेस्टिवल में दर्जनों लोगों को आया हार्ट अटैक, सभी आपातकालीन कर्मचारियों को किया तैनात

दक्षिण कोरियाई अधिकारियों का कहना है कि राजधानी सियोल में हैलोवीन उत्सव के दौरान एक संकरी सड़क पर  दर्जनों लोगों को दिल का दौरा पड़ा है । नेशनल फायर एजेंसी के एक अधिकारी चोई चेओन-सिक ने कहा कि शनिवार रात इटावन अवकाश जिले में भीड़ बढ़ने के दौरान लगभग 100 लोगों के घायल होने की सूचना है। उन्होंने रविवार को कार्डियक अरेस्ट के लिए इलाज किए जा रहे लोगों की एक विशिष्ट संख्या नहीं दी, लेकिन कहा कि वे दर्जनों में थे। 

इसे भी पढ़ें: भूकंप से हिली दक्षिण कोरिया की धरती, रिक्टर पर 4.1 तीव्रता मापी गई, कोई भारी नुकसान नही

महामारी के बाद से पहली बार आउटडोर नो-मास्क हेलोवीन कार्यक्रम का जश्न मनाने वाले क्षेत्र में कथित तौर पर 100,000 लोग मौजूद थे। वहां के कुछ वीडियोज भी सोशल मीडिया पर सामने आए, जिनमें साफ देखा जा सकता है कि भारी भीड़ के बीच घिरे कई लोगों का आपातकालीन सेवाओं द्वारा सड़क पर ही इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने कहा कि इटावा की सड़कों पर दर्जनों लोगों को सीपीआर दिया जा रहा है जबकि कई अन्य को नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया है।

इसे भी पढ़ें: उत्तर कोरिया ने जापान सागर की ओर दागी दो बैलिस्टिक मिसाइलें, अमेरिका की नींद उड़ाने की लगातार कोशिश

एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने कहा कि हैलोवीन उत्सव के लिए लोगों की भीड़ जमा थी, उन्हें यह भी बताया गया था कि इटावन की सड़कों पर भगदड़ मच गई। अधिकारी ने नाम न छापने का अनुरोध करते हुए कहा कि घटना का विवरण अभी भी जांच के दायरे में है। गौरतलब है कि हेलोवीन दुनिया के कई पश्चिमी देशों में मनाया जाता है. अब तो ये दुनिया के कई हिस्सों में मनाया जाने लगा है। 

Dozens of people had heart attacks in south korea halloween festival

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero