वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय करीब 200 उत्पादों के लिए गुणवत्ता नियंत्रण आदेश (क्यूसीओ) पर काम कर रहा है। एक शीर्ष सरकारी अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वाले उत्पादों को भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के गुणवत्ता मानदंडों को पूरा करना होता है। साथ ही इनपर बीआईएस का निशान भी जरूरी होता है। ऐसा नहीं होने पर इन उत्पादों का न तो उत्पादन और न तो व्यापार हो सकता है और न ही इनका आयात किया जा सकता है।
उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के सचिव अनुराग जैन ने कहा कि क्यूसीओ ने खिलौनों जैसे उत्पादों के लिए सफलतापूर्वक काम किया है। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम 200 से अधिक क्यूसीओ पर काम कर रहे हैं।’’ विभाग उत्पादों की पहचान के लिए बीआईएस और संबंधित हितधारकों के साथ लगातार बातचीत कर रहा है। डीपीआईआईटी पहले ही 16 उत्पादों के लिए गुणवत्ता नियंत्रण आदेश जारी करने को हितधारकों के विचार मांग चुका है। इन उत्पादों में एल्युमीनियम और एल्युमीनियम अलॉय उत्पाद मसलन बोल्ट, नट और फास्टनर; सीलिंग फैन रेगुलेटर; तांबे का सामान और अग्निशमन यंत्र शामिल हैं।
Dpiit secretary said working on quality control orders for 200 products
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero