Cricket

द्रविड़ ने कहा कि कोहली जानते हैं कि कब आक्रामक होना है और कब हावी होना है

द्रविड़ ने कहा कि कोहली जानते हैं कि कब आक्रामक होना है और कब हावी होना है

द्रविड़ ने कहा कि कोहली जानते हैं कि कब आक्रामक होना है और कब हावी होना है

मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का कहना है कि खेल की इतनी बेहतरीन समझ रखने वाले विराट कोहली आसानी से मैच के दौरान जान सकते हैं कि कब आक्रामक होना है और कब खेल पर नियंत्रण करना है। द्रविड़ इस बात से भी प्रभावित दिखे कि कोहली ट्रेनिंग के दौरान भी इसी मजबूत जज्बे को बरकरार रखते हैं। कोहली ने लंबे समय तक खराब फॉर्म के बाद इस साल के शुरू में संयुक्त अरब अमीरात में एशिया कप के दौरान फॉर्म में वापसी की। उन्होंने आस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप में भी यही शानदार लय जारी रखी। पिछले हफ्ते पूर्व भारतीय कप्तान ने अपना 44वां वनडे शतक पूरा किया।

द्रविड़ ने बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) द्वारा अपनी वेबसाइट पर एक वीडियो विज्ञप्ति में कहा, ‘‘वह (विराट) जानता है कि कब आक्रामक होना है और कब खेल पर नियंत्रण करना है, उन्हें देखना शानदार है और अगर वह पारी को बढ़ा सकते हैं तो यह हमारे लिये अच्छा संकेत है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘विराट का 50 ओवर के क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड है, उन्होंने जितने मैच खेले हैं, वह अद्भुत है। ’’ द्रविड़ ने कहा कि भले ही द्रविड़ फॉर्म में हो या नहीं, ट्रेनिंग में उनका जज्बा जरा भी कम नहीं होता और टीम के युवा इससे सीख ले सकते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘जब से मैंने उसे देखा है, वह इसी तरह कड़ी ट्रेनिंग जारी रखते हैं। वह फॉर्म में है या नहीं, वह इसमें जरा भी बदलाव नहीं करते। टीम के युवा खिलाड़ियों के लिये यह एक शानदार सबक है। ’’ पूर्व भारतीय बल्लेबाज को लगता है कि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल स्थान की दौड़ अब तेज हो गयी है जिससे टीमें नतीजा हासिल करने के लिये ज्यादा आक्रामक हो गयी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘टीमें पिछले कुछ समय से काफी आक्रामक खेल दिखा रही हैं। हमने काफी नतीजे देखे हैं। टीमें अब पहले से कहीं ज्यादा नतीजे के लिये खेल रही हैं क्योंकि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप अंक दाव पर लगे हैं।

Dravid said kohli knows when to be aggressive and when to dominate the game

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero