ब्रिटिश सरकार ने रविवार को कहा कि एंबुलेंस चालकों और अन्य कर्मियों की प्रस्तावित हड़ताल के मद्देनजर वह 1200 जवानों को तैनात करेगी। ब्रिटेन में आगामी क्रिसमस से पहले के हफ्ते में कई सार्वजनिक क्षेत्र के यूनियन काम से दूर रहेंगे। एंबुलेंस चालकों की हड़ताल बुधवार को प्रस्तावित है जिसमें नर्स, रेलवे स्टाफ, पासपोर्ट अधिकारी और डाककर्मी शामिल हो रहे हैं। ब्रिटेन में दशकों की इस सबसे अधिक असरदार हड़ताल की लहर को खाद्य पदार्थों और ऊर्जा कीमतों की बढ़ती कीमत के कारण उपजे गुजर-बसर संकट के प्रति लोगों की प्रतिक्रिया के रूप में देखा जा रहा है।
कोविड-19 महामारी और यूक्रेन पर रूस के हमले के मद्देनजर महंगाई बढ़ी है। इससे पहले अक्टूबर में हड़ताल के कारण 4,17,000 कार्य दिवस का नुकसान हुआ, जो एक दशक में सर्वाधिक संख्या है। कर्मचारी यूनियन महंगाई के अनुरूप वेतन में बढ़ोतरी की मांग कर रही हैं, जो नवंबर में 10.7 फीसदी थी। हालांकि, महंगाई दर अक्टूबर में 11.1 फीसदी पर पहुंच गई थी जो 40 सालों में सर्वाधिक है। नर्सों और एंबुलेंस चालकों ने कहा कि हड़ताल के दौरान वे अभी आपतकालीन सेवाओं में सहयोग कर रहे हैं।
Due to the strike of ambulance drivers in britain 1200 soldiers will be sent to compensate
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero